Israel Iran LIVE Updates: इजराइल और ईरान के बीच मंगलवार यानी 24 जून को सीजफायर हो गया। दोनों देशों ने इसको लेकर ऐलान करते हुए अपनी जीत का दावा भी किया। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के खिलाफ इजराइल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। ये पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। दूसरी ओर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उनका देश न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेगा। हमने इस तकनीक को हासिल करने में काफी मेहनत की है। हमारे वैज्ञानिकों ने इसके लिए बलिदान दिए हैं।
ईरान की राजधानी तेहरान में गुरुवार को विक्ट्री प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह 3ः30 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीजफायर की जानकारी दी।
आइए ईरान और इजरायल में सीजफायर के बाद आज 24 जून के दिनभर के लाइव और ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...