TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इजराइल में हमास के हमले को किया फंड…प्रेसिडेंट जो बाइडन पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप

Palestine Israel War: इजरायल में हमास के हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सामने आए हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने कहा कि अप्रत्यक्ष तौर पर हमास को हमले के लिए फंड किया गया है। ये हमले अपमान का प्रतीक हैं। इजरायल को अपनी रक्षा का अधिकार है।

Palestine Israel War: इजरायल में हमास के हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गंभीर आरोप मौजूदा प्रेसिडेंट जो बाइडेन पर लगाए हैं। ट्रंप ने बाइडेन के बारे में कहा कि उन्होंने हमले के लिए इनडायरेक्ट रूप से फंडिंग की है। हमास के हमले को उन्होंने अपमानजनक बताते हुए इजरायल को अपनी रक्षा का अधिकार होने की बात कही है। ट्रंप ने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका के टैक्स पेयर्स का पैसा हमले के लिए दिया गया हो।कई रिपोर्ट में भी ऐसा कहा गया है कि ये पैसा हमास को अमेरिका की ओर से दिया गया है। ट्रंप के आरोपों के समर्थन में रिपब्लिकन पार्टी भी आई है। जिसने कहा है कि प्रिजनर एक्ट में समझौते के तौर पर ईरान को पिछले माह 500 करोडृ (6 बिलियन डॉलर) दिए गए थे। इसी पैसे से हमास ने ये अटैक किया है। यह भी पढ़ें-बेहद घातक है ‘मोसाद’…खुफिया एजेंसी के 5 बड़े ऑपरेशन, जिनसे आज भी कांपते हैं इजरायल के दुश्मन वहीं, आरोपों को व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एंड्रयू बेट्स ने शर्मनाक झूठ करार दिया है। कहा कि ऐसे समय में सभी को एकजुट होना चाहिए। इस पैसे का प्रयोग सिर्फ खाने और दवाइयों की खरीद के लिए ही किया जा सकता है। बता दें कि हमास ने 5 हजार रॉकेट एक साथ दाग इजरायल पर अटैक किया था। अभी तक दोनों ओर से सैकड़ों मौतें होने की बात सामने आ चुकी है। वहीं, हजारों लोग हमले में घायल हुए हैं। हमास के लड़ाकों ने हजारों रॉकेट दागने के साथ गाजा के सुरक्षा कवच को तोड़ दिया था।

लोगों के ऊपर दागी गई थीं गोलियां

कस्बों और सैन्य चौकियों को निशाना बनाया गया था। लोगों के ऊपर गोलियां दागी गईं। वहीं, इस्लामी देशों से लड़ाई में शामिल होने की अपील की गई थी। हमास ने अपने ऑपरेशन का नाम अल अक्सा फ्लड दिया है। हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह ने कहा है कि वे लोग बड़ी जीत की ओर हैं। इजरायल ने भी लड़ाई का एलान किया था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे इस काले दिन का बदला लेंगे। मरने तक इजरायल के लोगों की रक्षा करेंगे। अपनी पूरी ताकत से इजरायली लोगों के हत्यारों से निपटेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---