हमास अटैक से कितने दुखी हैं इजरायली? फ्रेंडली कुत्ते सूंघ कर लगा रहे पता
इजरायल के लोगों के लिए सहारा बने कुत्ते। फोटो क्रेडिट-एएनआई
Israel Hamas war: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के कारण दक्षिण इजरायल से हजारों लोग पलायन कर चुके हैं। इजरायल ने तेल अवीव में अपने नागरिकों के ठहरने के लिए केंद्र बनाए हैं। यहां पर पलायन कर चुके लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों में आए इजरायली अब भी जंग की पीड़ा को याद कर सिहर उठते हैं। यहां के हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।
इन केंद्रों में विशेष तौर पर ट्रेंड कुत्ते लोगों की सेवा में लगाए गए हैं। इन कुत्तों को जंग की पीड़ा भोग रहे लोगों से निपटने के लिए ट्रेंड किया गया है। कुत्तों के बारे में लोग बता रहे हैं कि ये काफी फ्रेंडली और हेल्पफुल हैं। जंग के बीच हम लोग इन कुत्तों के साथ रहकर काफी अच्छा फील कर रहे हैं। हम इन कुत्तों के बीच खुद को बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें-पायलट बनने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लाइसेंस को लेकर लिया बड़ा फैसला
कुत्तों को पूरा पता है कि कैसे किसी आदमी का कोर्टिसोल लेवल जांचना है। अगर कोई घबराता है, कोई परेशान है, चिंतित है, तो कुत्ते सुंघने से ही पूरा अंदाजा लगा लेते हैं। यहां के केंद्रों में लोगों का ध्यान बंटाने के लिए संगीत कार्यक्रम भी करवाए जा रहे हैं। लोग बता रहे हैं कि कैसे उनके साथ दक्षिण छोर पर जुल्म किया गया। हमास आईएस से कम नहीं है। उसे कुचलने की जरूरत है।
सरेआम देखा मौत का तांडव, रेप कर रहे थे आतंकी
इस मुश्किल घड़ी में भी हम लोग एकजुट रहेंगे। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि जब वे लोग सुबह उठे, तो देखा कि आसमान से चारों तरफ मिसाइलों की बारिश हो रही थी। वे आतंकी हर और थे। जो लोगों को मार रहे थे। औरतों का रेप कर रहे थे। हम लोगों को ही पता है कि ये कितना क्रूर हमला था। जिसके बाद वे लोग अपने घर को छोड़कर तेल अवीव के सेंटर पर आ गए थे। अभी तक हमास के साथ लड़ाई में 60 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.