TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Israel-Hamas War: गाजा के लिए दूसरी बार भारत ने भेजी मदद, Indian Air Force का जहाज रवाना

IAF Second C17 Aircraft Carrying Emergency Aid For Gaza: भारतीय वायु सेना का दूसरा C17 विमान गाजा में फंसे नागरिकों के लिए 32 टन सहायता सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश के लिए रवाना हो किया गया है।

IAF Second C17 Aircraft Carrying Emergency Aid For Gaza, गाजियाबाद: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को हो रहा है चतो वो गाजा में फंसे लोगों को हो रहा है, जो बिना किसी गलती के सजा काट रहे हैं। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में भारत लगातार गाजा के लोगों को मदद भेज रहा है। रविवार को एक बार फिर से भारत ने गाजा के लोगों को बड़ी मदद भेजी है। आज भारतीय वायु सेना (IAF) का दूसरा C17 विमान गाजा में फंसे नागरिकों के लिए 32 टन सहायता सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश के लिए रवाना हो किया गया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी है।

विदेश मंत्री ने दी जानकारी 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'हम फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। भारतीय वायु सेना का दूसरा विमान 32 टन सहायता सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ।' भारत द्वारा भेजे गए 32 टन राहत सामग्री में दवाइयां, कंबल, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, बुनियादी स्वच्छता उपयोगिताएं, जल शोधन गोलियां और टेंट जैसे जरूरी सामान शामिल हैं।

भेजी थी 38 टन मानवीय राहत

बता दें कि इससे पहले, भारत ने गाजा में फंसे नागरिकों के लिए 38 टन मानवीय राहत भेजी थी। सहायता पैकेज में तरल पदार्थ और दर्द निवारक दवाएं शामिल थीं। यह भी पढ़ें: Britain का हर तीसरा शख्स बनाना चाहता है Robot के साथ संबंध, सर्वे में आया सामने

शिपमेंट में जरूरी सहायता समाग्री

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पिछली बार शिपमेंट में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल आइटम और अन्य आवश्यक आपूर्ति शामिल थी। उन्होंने आगे बताया कि भारत क्षेत्र में प्रभावित नागरिकों को अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा गाजा में चल रहे सैन्य अभियानों में नागरिक को बचने की जरूरत पर जोर दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---