Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा के अस्पताल में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की है। इस हवाई हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। हमास द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि खान यूनिस स्थित यूरोपीय अस्पताल में इजरायली हवाई हमले में 28 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
गाजा अस्पताल पर गिराए 6 बम
गाजा और इजरायल के बीच के वॉर का वॉर कब छिड़ जाए किसी को पता नहीं होता। बीते दिन एक बार फिर इजरायल ने गाजा के एक अस्पताल पर हवाई हमला कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा अस्पताल पर एक साथ छह बम गिराए, जिससे अस्पताल का आंतरिक प्रांगण और आसपास का क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के संबोधन पर पाकिस्तानी अखबार ने क्या-क्या छापा? ऑपरेशन सिंदूर पर भी उठाए सवाल
इजरायल ने हमले की बात को स्वीकारा
बता दें कि इजरायल ने खुले तौर पर गाजा के अस्पताल में हमले की बात को स्वीकार किया है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने कमांड और नियंत्रण केंद्र में हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है, जिसके बारे में उसने दावा किया कि वह अस्पताल के नीचे था।
एक पत्रकार भी हुआ घायल
इजरायल द्वारा गाजा के अस्पताल में किए गए हवाई हमले में 28 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर आई है। इसके अलावा गाजा में बीबीसी के लिए काम करने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार भी हवाई हमले में घायल हुए हैं, तथा चिकित्सा सहायता मिलने के बाद अब उनकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें: बाबा वेंगा की पाकिस्तान को लेकर शॉकिंग भविष्यवाणी! 6 साल पहले स्टडी में हुआ था जिक्र