Earthquake In Indonesia: इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ क्षेत्र में शुक्रवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार भूकंप का केंद्र वेस्ट पापुआ है. झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, अभी तक किसी जानमाल के नुकसान या सुनामी की चेतावनी की सूचना नहीं है. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. इस तरह के भूकंप नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत-बचाव टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
अलर्ट पर प्रशासन
स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को अलर्ट कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि सुबह महसूस किए झटकों के बाद आफ्टरशॉक्स आने की पूरी संभावनाएं हैं. इलाके में पुरानी इमारतों तथा बिल्डिंगों से लोगों को हटाया जा रहा है ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके. भूकंप के झटके तेज थे जिससे लोगों में दहशत मच गई है.
---विज्ञापन---
संवेदनशील इलाका है पापुआ
इंडोनेशिया का वेस्ट पापुआ इलाका पैसिफिक 'रिंग ऑफ फायर' में आता है. इस क्षेत्र में दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप और ज्वालामुखी वाली गतिविधियां होती हैं. इंडोनेशिया में एक साल में ही कई बार छोटे-बड़े भूकंप आ जाते हैं. साल 2018 में यहां आए भयंकर भूकंप और सुनामी ने हजारों की जान ले ली थी.
---विज्ञापन---
राहत एजेंसियां अलर्ट पर
इंडोनेशिया का यह इलाका लगातार भूकंपीय गतिविधियों की चपेट में आता रहा है. इसलिए, यहां आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था हमेशा चुनौती बनी रहती है. विशेषज्ञों का मानना है कि 5.5 तीव्रता का भूकंप हल्का-मध्यम श्रेणी का होता है, लेकिन यदि यह घनी आबादी वाले या कमजोर ढांचे वाले क्षेत्रों में आता है तो गंभीर नुकसान कर सकता है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. राहत एजेंसियां पहले से ही इमरजेंसी उपकरण और मेडिकल टीमों को तैयार रख रही हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.
ये भी पढ़ें-‘भारत की तरक्की से डरा हुआ अमेरिका, ट्रंप की व्यक्तिगत नाराजगी’, पूर्व रॉ प्रमुख का चौंकाने वाला बयान