TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के केपुलुआन बाटू में 6.1 तीव्रता का भूकंप, शुक्रवार को भी लगे थे झटके

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के केपुलुआन बाटू में तेज भूकंप आया है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, रविवार को सुबह इंडोनेशिया के केपुलुआन बाटू में लगभग 6 तीव्रता के दो भूकंप आए। रविवार तड़के केपुलुआन बाटू में 6.1 की तीव्रता पर ईएमएससी द्वारा आंका गया पहला भूकंप, उसके कुछ ही घंटों बाद 5.8 तीव्रता का […]

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के केपुलुआन बाटू में तेज भूकंप आया है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, रविवार को सुबह इंडोनेशिया के केपुलुआन बाटू में लगभग 6 तीव्रता के दो भूकंप आए। रविवार तड़के केपुलुआन बाटू में 6.1 की तीव्रता पर ईएमएससी द्वारा आंका गया पहला भूकंप, उसके कुछ ही घंटों बाद 5.8 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। ईएमएससी ने कहा कि पहला भूकंप 43 किमी (26.72 मील) की गहराई पर था जबकि दूसरा 40 किमी (24.85 मील) की गहराई पर था। ये भी पढ़ेंः Ukraine Conflict: यूक्रेन के स्लोवियांस्क में रूस ने बरसाईं मिसाइलें, मरने वालों की संख्या 11 हुई यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने जानकारी दी कि पहले भूकंप का केंद्र 43 किमी धरती के नीचे और दूसरे भूकंप का केंद्र 40 किमी के गहराई में था। हालांकि, इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आते रहते है। इंडोनेशिया में इस हफ्ते शुक्रवार को एक और शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई थी। ये भूकंप भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 3:51 पर महसूस किया गया था। इंडोनेशिया में भूकंप आने का सबसे बड़ा कारण ये है कि वो एक बेहद ही संवेदनशील जगह पर स्थित है, जहां पर भूकंप आते रहते है। इस जगह को फायर ऑफ रिंग भी कहते हैं। ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.