US Police Shot Indian Techie: अमेरिका के टेक्सास में भारतीय युवक का सिर कलम करके हत्या करने का विवाद सुलझा नहीं था कि एक और भारतीय की हत्या किए जाने को मामला सामने आ गया. 30 साल के भारतीय इंजीनियर की कैलिफोर्निया में सांता कलारा में हत्या की गई है. उसे गत 3 सितंबर को पुलिस ने गोली मारी थी. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद निजामुद्दीन ने अपने रूममेट पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने पीछा करते हुए उसे रोकने के लिए गोली मारी थी, जिस वजह से उसकी जान चली गई.
बेटे का पार्थिव शरीर भारत लाने की मांग
वहीं तेलंगाना के महबूबनगर जिला निवासी मोहम्मद के पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर को खत लिखकर जवाब मांगा है और उनसे इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने विदेश मंत्री से बेटे के पार्थिव शरीर को भारत लाने की अपील भी की है. उन्होंने लेटर में लिखा कि उनका बेटा अमेरिका में मास्टर्स करने गया था और कैलिफोर्निया के सांता कलारा में रहता था, लेकिन दोस्त से उसकी हत्या होने की खबर मिली है. नस्लीय भेदभाव के चलते विवाद हुआ होगा, जिसके बारे में उसने परिवार को बताया भी था.
---विज्ञापन---
पिता ने नस्लीय भेदभाव का लगाया आरोप
हसनुद्दीन ने बताया कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर सांता क्लारा के ही एक अस्पताल में रखा हुआ है. विदेश मंत्री जयशंकर से अपील है कि वे उनके बेटे की हत्या के मामले में विस्तृत जानकारी हासिल करके उन्हें भी पूरे मामले से अवगत कराए, क्योंकि मोहम्मद किसी पर हमला करने जैसी हरकत नहीं कर सकता, बल्कि उसके साथ तो नस्लीय भेदभाव किया जा रहा था, जिसके चलते इस महीने की शुरुआत में उसका अपने रूममेट से झगड़ा हुआ था और परिवार ने उसे कमरा बदलने के साथ-साथ पुलिस को शिकायत देने को कहा था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: US में भारतीय की बेरहमी से हत्या पर क्या बोले ट्रंप? अवैध प्रवासियों को लेकर दिया बयान
पुलिस का रूममेट पर हमला करने का आरोप
मजलिस बचाओ तहरीक (MBT) के प्रवक्ता अमजद उल्ला खान मदद कर रहे हैं. उन्होंने सांता क्लारा पुलिस प्रमुख कोरी मॉर्गन से बात की तो पता चला कि आइजनहावर ड्राइव स्थित जिस घर में मोहम्मद अपने रूममेट के साथ रहता था, वहां से मोहम्मद को चाकू हाथ में लिए देखा गया और उसका रूममेट घायल अवस्था में मिला. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा तो पुलिस ने रोकने के लिए गोली चलाई थी. मोहम्मत को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पीड़ित को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.