TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘इंडियन गो होम…’,ऑस्ट्रेलिया में सिख रेस्तरां मालिक को बनाया जा रहा निशाना, मिले धमकी भरे पत्र

Indian Sikh Jarnail Singh continuously targeted in Australia: मंगलवार को जरनैल सिंह ने एबीसी न्यूज को बताया कि उसे ऑस्ट्रेलिया में रहने पर कई नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है।

Indian Sikh Jarnail Singh continuously targeted in Australia: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक सिख रेस्तरां मालिक ने आरोप लगाया है कि हाल के महीनों में उसे कई बार नस्लीय रूप से निशाना बनाया गया है, कई बार उसे भारत वापस लौट जाने के लिए कहा गया है, केवल इतना ही नहीं उसकी कार पर कुत्ते का मल तक छिड़का गया।

दी जा रही धमकी

मंगलवार को जरनैल सिंह ने एबीसी न्यूज को बताया कि उसे यहां पर कई नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। पहली घटना में उनके घर के बाहर उनकी कार के दरवाजे के हैंडल पर लगातार चार या पांच दिनों तक कुत्ते का मल लगा रहा था। आगे उन्होंने बताया कि उन्हें अपने रास्ते में नस्लवादी भित्तिचित्र देखे, जिसमें उनसे कहा गया था 'घर जाओ, भारतीय'। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी, लेकिन, वीडियो सबूत के बिना कुछ कोई मदद नहीं मिल सकी। यह भी पढ़ें- हमास ने अस्पताल में छुपा रखा था खतरनाक हथियारों का जखीरा, इजराइल ने वीडियो शेयर कर दिखाया सबूत

जांच कर रही पुलिस

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, इसके बाद भी जरनैल सिंह को नस्लवादी टिप्पणियों से भरा हुआ पत्र मिला, पहले उन्होंने माना कि यह किसी युवा द्वारा लिखा गया था, हालांकि पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद, उन्होंने इस मामले को अनदेखा करने की पूरी कोशिश की। लगभग एक महीने बाद फिर अगला पत्र मिला जिसमें उसी तरह की देश लौट जाने की धमकी दी गई थी। बहरहाल एक बयान में, तस्मानिया पुलिस कमांडर जेसन एल्मर ने कहा कि घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---