TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

FBI चीफ बने भारतवंशी काश पटेल, अमेरिकी सीनेट से मिली मंजूरी

Kash Patel FBI Chief : यूएस की ट्रंप सरकार में भारतवंशी काश पटेल एफबीआई चीफ बनाए गए। यूएस सीनेट ने उनके नाम पर मंजूरी दी। आइए जानते हैं कि कौन हैं काश पटेल?

काश पटेल बने एफबीआई के डायरेक्टर।
Kash Patel FBI Chief : अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार में भारतवंशी काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली। काश पटेल एफबीआई के डायरेक्टर बनाए गए हैं। यूएस सीनेट से उनके नाम पर मंजूरी मिल गई है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि काश पटेल को एफबीआई चीफ बनाएंगे।

कौन हैं काश पटेल

यूएस स्थित न्यूयॉर्क में काश पटेल का एक गुजराती अप्रवासी परिवार में जन्म हुआ था, जो साल 1980 में पूर्वी अफ्रीका से आकर न्यूयॉर्क में बस गए थे। मूलरूप से काश पटेल का परिवार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। काश पटेल ने कानून की पढ़ाई की है और उन्होंने फ्लोरिडा में पब्लिक डिफेंडर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। यह भी पढ़ें : US Deportation: पनामा होटल में फंसे 300 लोगों की डिमांड क्या? ये किन देशों में रहने वाले

सीनेट ने काश पटेल का किया समर्थन

सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी ने एफबीआई चीफ के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा काश पटेल का समर्थन किया। द न्यूयॉर्क पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीनेट ने नामांकन को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी लाइन के आधार पर 48-45 मतों से मतदान किया। इसके बाद उनके नाम पर 30 घंटे तक बहस हुई और फिर सीनेट से काश पटेल को मंजूरी मिल गई। यह भी पढ़ें : Tesla की भारत में एंट्री से Donald Trump नाराज, Elon Musk से बोले, ‘यह बहुत गलत होगा’

ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं काश पटेल

आपको बता दें कि भारतवंशी काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और वफादार माने जाते हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी काश पटेल ने अहम जिम्मेदारी निभाई थी। रूस की जांच के एफबीआई के संचालन में वह हाउस रिपब्लिकन में शामिल थे।


Topics:

---विज्ञापन---