TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

India-US Trade Deal: ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा ऐलान, बोले- 1 अगस्त को आएगा बहुत सारा पैसा

India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच जल्दी ही बड़ा व्यापार समझौता होने वाला है। दोनों देशों के बीच बातचीत फाइनल स्टेज में पहुंच गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी भारत के साथ डील को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर ट्रंप क्या कह रहे हैं?

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते फाइनल स्टेज में पहुंच गई है।
India US Trade Deal Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल 5वें दौर की बातचीत करने अमेरिका पहुंच गया है। वहीं ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ ट्रेड डील के बहुत करीब है, जिससे भारत के बाजार अमेरिका के लिए खुलेंगे। ट्रंप ने संभावित भारत-अमेरिका समझौते की तुलना हाल ही में इंडोनेशिया के साथ हुए व्यापार समझौते से की है, जिसमें इंडोनेशिया से भारत को निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 19% शुल्क लगाया गया है, लेकिन अमेरिका की इंडोनेशिया भेजी जाने वाली वस्तुओं पर कोई शुल्क नहीं लगाया गया है। यह भी पढ़ें:टैरिफ वॉर या डील डिप्लोमेसी? ट्रंप ने भारत को लेकर दिए नए संकेत; जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा…

एक अगस्त के दिन को बताया अहम

राष्ट्रपति ट्रंप ने बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि एक अगस्त का दिन अमेरिका के लिए सबसे अहम होगा, क्योंकि उस दिन बहुत सारा पैसा आएगा। करीब 100 अरब डॉलर से ज्यादा का आयात कर चुके हैं। ऑटोमोबाइल और स्टील इंडस्ट्री पर टैरिफ लगा है, इसके अलावा किसी सेक्टर में टैरिफ नहीं बढ़ा, इसलिए एक अगस्त को काफी बड़ी रकम अमेरिका को मिलेगी। कई देशों के साथ ट्रेड डील की है। बीते दिन भी इंडोनेशिया के साथ समझौता किया था। अब भारत के साथ डील पर बातचीत चल रही है। यह भी पढ़ें:टैरिफ को लेकर फिर झटका देंगे ट्रंप, कैरेबियन और अफ्रीकी देशों पर लगा सकते हैं 10% से ज्यादा टैक्स

अमेरिका ने ऑफर की थी बेहतरीन डील

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ एक समझौता होने वाला है और बातचीत चल रही है। लेटर भेजा था, जिसमें लिखा कि 20, 25, 30, 35 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करेंगे, लेकिन हमारे पास आपके लिए बेहतरीन व्यापार समझौता है। ऐसे ही एक समझौते को करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। समझौता होने के बाद भारत के बाजार तक अमेरिका पहुंच जाएगा। अब तक जितने देशों के साथ ट्रेड डील की, वहां तक अमेरिका के लोग नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन टैरिफ के कारण अमेरिका के लोग वहां तक पहुंच गए हैं। अब भारत की बारी है, जहां तक जल्दी अमेरिका के लोग पहुंचेंगे और बिजनेस करके देश का विकास करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---