Algerian Boxer Imane Khelif Lawsuit :पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने जेंडर को लेकर विवादों में रहीं अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ ने एक मुकदमा दाखिल किया है। खास बात यह है कि इस केस में स्पेसएक्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पॉपुलर फिल्म व बुक सीरीज हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग का नाम भी है। इस रिपोर्ट में जानिए इमान खलीफ का यह केस क्या है और अगर वह जीत जाती हैं तो एलन मस्क और जेके रोलिंग के खिलाफ क्या एक्शन लिए जा सकते हैं, उन्हें क्या सजा सुनाई जा सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इमान खलीफ ने बीते शुक्रवार को फ्रांस के अधिकारियों के साथ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बॉक्सिंग कॉम्पिटीशन के दौरान उन्हें ऑनलाइन हैरेसमेंट और साइबर बुलीइंग का सामना करना पड़ा था। पेरिस ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग की 66 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाली इमान खलीफ का नाम तब विवादों में आया जब इटली की बॉक्सर एंजेला कैरिनी ने बाउट शुरू होने के कुछ देर बाद ही मुकाबला जारी रखने से इनकार कर दिया था और रिंग से बाहर निकल गई थीं।
पिछले साल जेंडर टेस्ट में हो गई थीं फेल!
यह मुकाबला सिर्फ 46 सेकंड चला था। एंजेला ने इसे लेकर कहा था कि इमान का एक पंच सीधे मेरे चेहरे पर लगा था और वह इतना तेज था कि मैं उसके बाद एक और पंच नहीं झेल पाती। फिर पता चला कि इमान खलीफ को वर्ल्ड चैंपियनशिप से डिस्क्वालीफाई भी किया जा चुका है और इसकी वजह उनका जेंडर टेस्ट को पास न कर पाना था। इसके बाद तो विवाद और बढ़ गया। सोशल मीडिया पर इमान के जेंडर को लेकर सवाल उठाए गए। इतना ही नहीं उन्हें ओलंपिक खेलों से बाहर कर दिए जाने की मांग भी उठाई जाने लगी थी।