Who was Hindu Man Amrit Mandal: बांग्लादेश में दीपू दास के बाद जिस हिंदू युवक की बीती रात पीट पीटकर हत्या कर दी गई, उस अमृत मंडल का नाम पहले से पुलिस के रिकार्ड में दर्ज था. कथित तौर पर जबरन वसूली के आरोप में अमृत मंडल पर केस भी दर्ज था. अमृत मंडल की हत्या 24 दिसंबर की रात करीब 11 बजे बांग्लादेश के राजभर जिले में हुई. अमृत मंडल के एक सहयोगी मोहम्मद सलीम को बांग्लादेशी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया और उसके पास कथित तौर पर हथियार बरामद किए हैं.
हिंदू युवक अमृत मंडल कौन था?
अमृत मंडल को बांग्लादेश पुलिस के रिकार्ड में सम्राट के नाम से जानती थी, जो जबरन वसूली सहित गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त गैंग का सरगना था. वहीं, अमृत मंडल के पिता अक्षय मंडल उपज़िला के हुसैनडांगा गांव के निवासी हैं. बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक, अपने नाम से बनाए सम्राट वाहिनी गैंग से अमृत क्रिमिनल गतिविधियों को अंजाम देता था. आरोप है कि अमृत अपने सहयोगी मोहम्मद सलीम के साथ हथियार लेकर जबरन वसूली के लिए गया था, जहां घरवालों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने अमृत को घेर लिया और बेरहमी से पिटाई कर उसे मार डाला.
---विज्ञापन---
हिंदू परिवारों पर हमलावरों को मिलेगा ईनाम
बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हमला करने वालों का सुराग देने वाले को पुलिस ने पुरस्कार किए जाने की घोषणा की है. चटोग्राम रेंज के पुलिस प्रमुख अहसान हबीब ने इनाम की घोषणा उस समय की, जब वह चटोग्राम के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर का दौरा करने गए थे. वहां बीती रात एक हिंदू परिवार के घर पर आग लगाकर लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश हुई. बांग्लादेश के इत्तेफाक अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शहर के पास एक हिंदू स्वामित्व वाले सुख शिल और अनिल शिल के घर में बीती रात आग लगा दी गई थी, लेकिन घर जलकर राख हो गया था.
---विज्ञापन---