TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

इजरायली सेना पर हमले के बाद गाजा में एयर स्ट्राइक, 9 लोगों की मौत, अमेरिका को बताकर किया हमला

इजरायल ने गाजा में एयर स्ट्राइक की है। सेना पर हमास हमले के जवाब में इजरायल ने यह स्ट्राइक की है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमले के लिए तुरंत उठाने का आदेश दिया था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक। (फाइल फोटो)

Gaza Israel War: इजरायल ने गाजा पर बड़ा हमला किया है। इजरायल ने गाजा में स्ट्राक करके बड़ा नुकसान पहुंचाया। हमले में करीब 9 लोगों की मौत हो गई। इस बार बड़ी बात यह रही कि इजरायल ने यह स्ट्राइक अमेरिका को बताकर की। सीएनएन की रिपोर्ट ने बताया कि इजरायल ने गाजा पट्टी में बड़ा हवाई हमला किया है। इजरायल की सेना पर हमला के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाजा में तुरंत हमला करने का आदेश दिया था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल ने गाजा पर हमले करने के अपने फैसले के बारे में अमेरिका को पहले ही बता दिया था।

इजरायल सेना के एक अधिकारी के अनुसार हमास के उग्रवादियों ने पीली रेखा के पूर्व में इजराइली सेना पर हमला किया था। यह लाइन गाजा के इजरायली कब्जे वाले हिस्से को बाकी एन्क्लेव से अलग करती है। राफा क्षेत्र में तैनात सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) और स्नाइपर फायरिंग की गई। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में हवाई हमला किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘गाजा पर करो बड़ा हमला’, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को दिया आदेश

---विज्ञापन---

हमले के बाद इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने चेतावनी दी कि हमास को इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के कर्मियों को निशाना बनाने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। काट्ज ने कहा कि इजराइल पूरी ताकत से जवाब देगा। इस कमेंट के तुरंत बाद गाजा सिविल डिफेंस ने बताया कि गाजा शहर के अल-सबरा इलाके में एक इजरायली हवाई हमला हुआ है। इसमें कम से कम तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई।

सीएनएन के अनुसार, दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक अन्य हमले में दो बच्चों और एक महिला सहित 5 लोग मारे गए हैं। इसी बीच अल शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने कहा कि उत्तरी गाजा में चिकित्सा सुविधा के पास कम से कम तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

बता दें कि अक्टूबर 2023 में शुरू हुए इजरायल-हमास संघर्ष में अब तक कम से कम 68,527 लोग मारे गए हैं। 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अल जज़ीरा के अनुसार 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमलों में इजराइल में कुल 1,139 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा लोगों को बंदी बना लिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘सीजफायर का उल्लंघन किया तो हमास का अंत तय’, गाजा में हमले पर ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी


Topics:

---विज्ञापन---