ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा सुनाई है। बोल्सोनारो तख्तापलट के आरोप में दोषी साबित हुए थे। बोल्सोनारो अमेरिकी राष्ट्रपति के बेहद करीबी माने जाते हैं। बोल्सोनारो को साल 2022 में उनके उत्तराधिकारी राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा को अपदस्थ करने की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया है। बोल्सोनारो के बचाव पक्ष ने इस सजा के खिलाफ अंतिम अपील दायर न करने का फैसला किया। इसलिए जज मोरेस ने फैसले को अंतिम घोषित कर दिया, जिससे आगे किसी भी अपील का रास्ता बंद हो गया और 27 साल की पूरी सजा बरकरार रही।
सीएनएन के अनुसार, बोल्सोनारो शनिवार से ब्राजील के संघीय पुलिस मुख्यालय में हिरासत में हैं। अधिकारियों ने उन्हें अदालत द्वारा आदेशित उनके टखने के मॉनिटर से छेड़छाड़ करने के आरोप में हिरासत में लिया था। मंगलवार को न्यायमूर्ति मोरेस ने कहा कि बोल्सोनारो अपनी सजा पुलिस मुख्यालय में काटेंगे। हालांकि मामले में अभी तक राष्ट्रपति ट्रंप की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा ड्रोन अटैक, जापोरिज्जिया में कई इमारतों को बनाया निशाना
---विज्ञापन---
साल 2022 में चुनाव लूला से हारने वाले पूर्व सेना कप्तान को सितंबर में लूला को पदभार ग्रहण करने से रोकने के प्रयास का दोषी ठहराया गया था। मामले में अदालत ने उन्हें 5 अपराधों का दोषी पाया, जिनमें एक सशस्त्र आपराधिक संगठन बनाना, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास करना और एक हिंसक तख्तापलट की साजिश रचना शामिल है। इससे पहले, 70 वर्षीय पूर्व नेता, जो घर में नजरबंद थे, पर अपने इलेक्ट्रॉनिक टखने के मॉनिटर को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया था, जिसे वह अगस्त से पहन रहे थे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी का बड़ा हमला, खोस्त पर हुए एरियल अटैक में 9 बच्चों समेत 10 की मौत