US News in Hindi: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स पुलिस और अपनी गर्लफ्रेंड के सामने समुद्र में कूद गया। पुलिस उससे फोन का पासवर्ड मांग रही थी। वह नाव से पानी में कूद गया और पुलिसवालों से कहा कि अब तैरकर घर जाएगा। वह नहीं चाहता था कि उसके फोन का पासवर्ड प्रेमिका को पता लगे। एफडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने उसका पीछा किया तब तक वह 7 मिनट तक तैरकर किनारे पहुंच चुका था। आरोपी फ्लोरिडा का ही रहने वाला एजे है, जो फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में प्रेमिका के साथ नाव पर घूमने आया था। एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ऐसा किया।
घटना का वीडियो वायरल, लोग कर रहे कमेंट
घटना का एक यूट्यूब वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एजे और उसकी प्रेमिका से दो पुलिस अधिकारी पूछताछ करती दिख रही हैं। पुलिस ने दोनों की सही पहचान को लेकर दस्तावेज मांगे थे। व्यक्ति इतना निराश हो गया कि पानी में छलांग लगा दी। दरअसल उस इलाके में पुलिस को किसी संदिग्ध नाव के बारे में सूचना मिली थी। उसी तलाश में पुलिस आई थी। जिसके बाद पुलिस को उनकी नाव दिखी तो उसे रुकवाया गया। नाव कई नियमों को उल्लंघन कर रही थी।
एजे और उसकी गर्लफ्रेंड के पास कोई दस्तावेज ऐसा नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। लेकिन एजे पुलिस के सामने दावा करने लगा कि उसने कुछ गलत नहीं किया है। वे सिर्फ उन लोगों के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। पूछताछ और जांच करना उनका काम है। एजे ने पुलिस अधिकारियों से पूछताछ को लेकर वारंट भी मांग लिया। एजे पुलिस को ही सिखाने लगा कि जब वारंट होता है, वे तभी पूछताछ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:पत्नी ने गुस्से में देखा तो ताबड़तोड़ वार कर ब्लेड से काट डाला; फिर खुद ही पहुंच गया थाने