TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

F-15 Eagle फाइटर जेट की स्पीड है 3017 Km/h… देखिए दुनिया के 10 सबसे तेज लड़ाकू विमानों की लिस्ट

Fastest Fighter Jets And Their Speed : रफ्तार की बात हो तो फाइटर जेट्स यानी लड़ाकू विमानों का कोई जोड़ नहीं है। जहां 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार जाते ही कई लोगों के होश उड़ जाते हैं। वहीं, फाइटर जेट्स के लिए 1000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार कुछ भी नहीं है। इस रिपोर्ट में जानिए दुनिया के सबसे तेज 10 फाइटर जेट्स के बारे में।

Representative Image (Pixabay)
Fastest Fighter Jets : किसी भी फाइटर जेट की रफ्तार इस मामले में बेहद अहम फैक्टर होता है कि युद्ध की स्थिति में वह कितने काम का होगा। तेज रफ्तार वाले जेट परिस्थितियों से निपटने में तेजी से रिस्पॉन्ड कर सकते हैं, निशाने तक तेजी से पहुंच सकते हैं और दुश्मन का मुकाबला ज्यादा प्रभावी तरीके से कर सकते हैं। हालांकि, फाइटर जेट की क्षमता तय करने में स्पीड अकेली फैक्टर नहीं है, लेकिन यह इस बात में अहम भूमिका निभाती है कि आज के आधुनिक लड़ाकू विमानों का किस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है या किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में जानिए दुनिया के 10 सबसे तेज रफ्तार वाले फाइटर जेट्स के बारे में।

10. Sukhoi Su-27 Flanker

[caption id="attachment_704599" align="alignnone" ] Sukhoi Su-27 (Flanker)[/caption] इस लिस्ट में 10वें स्थान पर आता है सुखोई एसयू-27 फ्लैंकर फाइटर जेट। इसे पहली बार साल 1985 में पेश किया गया था और इसे बनाया गया था सोवियत यूनियन (अब रूस) में। इसे बनाने वाली कंपनी का नाम सुखोई ओकेबी या यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन है। यह एक मल्टी रोल एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर जेट है जिसकी रफ्तार 2499 किलोमीटर प्रति घंटा है।

9. Sukhoi Su-33 Flanker-D

[caption id="attachment_704598" align="alignnone" ] Sukhoi Su-33 (Flanker-D)[/caption] 1994 में पहली बार सामने आया सुखोई एसयू-33 फ्लैंकर-डी फाइटर जेट सबसे तेज लड़ाकू विमानों की लिस्ट में 9वें नंबर पर आता है। इसे भी रूस में बनाया गया था। युद्ध में प्रभावशाली माना जाने वाला यह जेट एक कैरियर बेस्ड एयर डिफेंस फाइटर एयरक्राफ्ट है और इसकी स्पीड करीब 2500 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस विमान का निर्माण सुखोई ओकेबी ने किया है।

8. Shenyang J-11 Flanker B+

[caption id="attachment_704597" align="alignnone" ] Shenyang J-11 (Flanker B+)[/caption] चीन में बना शेनयांग जे-11 फ्लैंकर बी प्लस फाइटर जेट एक मल्टी रोल एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर जेट है। इसे पहली बार साल 1998 में पेश किया गया था। इस लड़ाकू विमान का निर्माण शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन और एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना ने किया है। इस फाइटर जेट की टॉप स्पीड 2500 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा बताई जाती है।

7. Mitsubishi F-2

[caption id="attachment_704596" align="alignnone" ] Mitsubishi F-2[/caption] सबसे तेज रफ्तार वाले फाइटर जेट्स में जापान का मित्सुबिशी एफ-2 भी आता है। इस लड़ाकू विमान को साल 2000 में पेश किया गया था और इसका निर्माण मित्सुबिशी और लॉकहीड मार्टिन ने किया था। इस मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट की रफ्तार भी 2500 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा है। यह फाइटर जेट सबसे तेज जेट्स की लिस्ट में सातवें स्थान पर आता है।

6. F-22 Raptor

[caption id="attachment_704594" align="alignnone" ] F-22 Raptor[/caption] अमेरिकी कंपनी बोइंग और लॉकहीड मार्टिन ने एफ-22 रैप्टर फाइटर जेट बनाया था। इसे पहली बार साल 2005 में पेश किया गया था। यह एयर डॉमिनेंस फाइटर एयरक्राफ्ट है और इसकी रफ्तार 2573 किलोमिटर प्रतिघंटे से कुछ ज्यादा है। यह ट्विन इंजन वाला ऑल वेदर स्टेल्थ फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसकी रफ्तार और खासियतें दुश्मन के हौसले यूं पस्त कर सकती हैं।

5. Sukhoi Su-57 Felon

[caption id="attachment_704593" align="alignnone" ] Sukhoi Su-57 (Felon)[/caption] सुखोई एसयू-57 फेलन एक मल्टी रोल स्टेल्थ एयरक्राफ्ट है। इसका निर्माण सुखोई ओकेबी और यूनाइटेड एयरक्राप्ट कॉरपोरेशन ने किया है। रूस में बने इस फाइटर जेट को सबसे पहली बार साल 2019 में पेश किया गया था। यह लड़ाकू विमान 2600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और पल भर में दुश्मन के छक्के छुड़ा सकता है।

4. F-111 Aardvark

[caption id="attachment_704592" align="alignnone" ] F-111 Aardvark[/caption] एफ-111 आर्टवार्क फाइटर जेट का निर्माण जनरल डायनैमिक्स ने किया था। इसे पहली बार साल 1967 में पेश किया गया था। अमेरिका में बना यह लड़ाकू विमान एक लॉन्ग रेंज स्ट्रैटेजिक मीडियम बॉम्बर और टैक्टिकल स्ट्राइक एयरक्राफ्ट है। इस फाइटर जेट की रफ्तार 2655 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी ज्यादा बताई जाती है।

3. F-15E Strike Eagle

[caption id="attachment_704591" align="alignnone" ] F-15E Strike Eagle[/caption] यह एक स्ट्राइक फाइटर एयरक्राफ्ट है जिसे पहली बार साल 1988 में दुनिया के सामने लाया गया था। इसका निर्माण मैक्डोनल्ड डगलस और बोइंग ने किया था। अमेरिका में बना यह लड़ाकू विमान 2660 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह एक ऑल वेदर मल्टीरोल स्ट्राइक फाइटर है जो हवा से हवा और जमीन दोनों पर वार कर सकता है।

2. Mig-31 Foxhound

[caption id="attachment_704589" align="alignnone" ] Mig-31 (Foxhound)[/caption] मिकोयान ओकेबी और यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने यह फाइटर जेट सोवियत यूनियन के लिए डेवलप किया था। इसे साल 1979 में पहली बार पेश किया गया था। यह एक सुपरसॉनिक इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट है जो करीब 3000 किलोमीटर प्रतिघंटा की अविश्वसनीय रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह एक संतुलित जेट है जिसकी फायरिंग स्पीड 8000 राउंड पर मिनट है।

1. F-15 Eagle

[caption id="attachment_704587" align="alignnone" ] F-15 Eagle[/caption] एफ-15 ईगल वर्तमान समय में दुनिया का सबसे तेज फाइटर जेट है। इसे मैक्डॉनल डगलस और बोइंग ने बनाया था और सहसे पहले इसे साल 1976 में पेश किया गया था। यह एक एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसकी रफ्तार 3017 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी ज्यादा है। कहा जाता है इस जेट पर आजतक किसी दुश्मन एयरक्राफ्ट से वार नहीं किया जा सका है।


Topics:

---विज्ञापन---