TrendingiranugcDonald Trump

---विज्ञापन---

ईरान के परमाणु ठिकाने पर जोरदार धमाका! पारचिन मिलिट्री बेस से उठा धुएं का गुबार

इसका कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में तेज आवाज और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

ईरान के पारचिन में स्थित परमाणु और सैन्य ठिकाने पर मंगलवार को एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी पुष्टि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की कुद्स फोर्स ने की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'ईरान स्पेक्टेटर' सहित कई रिपोर्ट्स ने पारचिन परमाणु और सैन्य बेस पर विस्फोट की पुष्टि की है. इसका कथित वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में तेज आवाज और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

धमाके की यह खबर ऐसे मौके पर आई है, जब एक US एयरक्राफ्ट कैरियर ईरान के तट के पास पहुंच गया है. अमेरिका के USS अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर और उसके साथ आए गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर के आने से ईरान पर हमले की चर्चा ज्यादा होने लगी.

---विज्ञापन---

बता दें, पिछले कुछ दिनों से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच अमेरिका ने कई बार ईरान को हमले की धमकी दी है. ईरान में हुई विरोध-प्रदर्शन में हजारों लोगों की मौत हुई है.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---