TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘मिशन मंगल’ के लिए मस्क के Starship का दूसरा परीक्षण जल्द, जानें रॉकेट में क्या किए बदलाव?

Elon Musk SpaceX Starship Rocket Second Test Flight Date Unveil Soon: अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (Spacex) जल्द ही अपने दूसरे स्टारशिप रॉकेट (Starship Rocket) का परीक्षण करेगी। इससे पहले इसी साल 20 अप्रैल को स्पेसएक्स ने अपने पहले स्टारशिप रॉकेट के परीक्षण का प्रयास किया था, लेकिन ये सफल नहीं हो पाया था। […]

मस्क ने अभी तक स्टारशिप की दूसरी परीक्षण उड़ान की आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं किया है। फोटो क्रेडिट- स्पेसएक्स
Elon Musk SpaceX Starship Rocket Second Test Flight Date Unveil Soon: अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (Spacex) जल्द ही अपने दूसरे स्टारशिप रॉकेट (Starship Rocket) का परीक्षण करेगी। इससे पहले इसी साल 20 अप्रैल को स्पेसएक्स ने अपने पहले स्टारशिप रॉकेट के परीक्षण का प्रयास किया था, लेकिन ये सफल नहीं हो पाया था। परीक्षण के थोड़ी देर बाद स्टारशिप में ब्लास्ट हो गया था। जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क इस महीने दूसरी बार स्टारशिप रॉकेट का परीक्षण कर सकते हैं। हालांकि, मस्क ने स्टारशिप की दूसरे परीक्षण के तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि 33 इंजन वाला दूसरा स्टारशिप करीब 400 फीट लंबा होगा। मस्क को उम्मीद है कि इंसान अगले तीन साल से भी कम समय में मंगल ग्रह पर उतर सकेगा। कहा जा रहा है कि दूसरे परीक्षण के लिए स्टारशिप के डिजाइन में बदलाव किया गया है। इससे पहले 20 अप्रैल को टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस से स्टारशिप को लॉन्च का प्रयास किया गया था। उड़ान के चार मिनट बाद ही अंतरिक्ष यान में विस्फोट हो गया था। मस्क ने गुरुवार को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन में एक लाइवस्ट्रीम इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस बार स्टारशिप सही रहता है, कोई गड़बड़ी नहीं होती है, तो हमारे पास ऑर्बिट में पहुंचने का अच्छा मौका है।

हर लॉन्च पर  SpaceX खर्च करता है  $40 मिलियन

जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक लॉन्च पर SpaceX की लागत लगभग $40 मिलियन है। स्टारशिप 3 अरब डॉलर का रॉकेट है जिसका लक्ष्य 2025 के आसपास चंद्रमा पर उड़ान भरना और मनुष्यों को मंगल ग्रह तक पहुंचाना है। मस्क ने पहले कहा था कि उनका भावी मंगल मिशन 2030 के दशक में होगा। हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय वायुसेना से वर्चुअली बात करते हुए मस्क ने सुझाव दिया था कि रॉकेट केवल तीन से चार वर्षों में लाल ग्रह यानी मंगल पर उतर सकता है। बताया जा रहा है कि स्टारशिप को पृथ्वी से चंद्रमा और मंगल तक 100 लोगों को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मंगल ग्रह की यात्रा लगभग सात महीने लंबी है, जिसका अर्थ है कि मंगल तक ले जाने वाले रॉकेट पर चालक दल के सदस्यों के लिए रहने की जगह होगी। हालांकि, स्पेसएक्स इंटीरियर डिजाइन शुरू करने से पहले सबसे पहले स्टारशिप को ऑर्बिट में स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। रॉकेट को शुरुआत से ही मंगल और चंद्रमा पर 100 टन से अधिक माल ले जाने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया था। ऐसा इसलिए है ताकि यह ऑफ-प्लेनेट बेस कैंप बनाने के लिए आवश्यक सभी चीज़ों को स्टोर कर सके।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.