थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के जोरदार झटकों ने भीषण तबाही मचाई है। इस तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बैंकॉक में करीब 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया है, जिसने काफी तबाही मचाई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारतें ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त होती दिखीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते नजर आए।
बैंकॉक के ग्रेटर जोन में भी तीव्र भूकंप आया। यहां 17 मिलियन से ज्यादा लोग ऊंची-ऊंची इमारतों में रहते हैं। इसलिए भूकंप से घबराए हुए लोग घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक के ऊंचे-ऊंचे कोंडोमिनियम और होटलों से बाहर निकल आए। इसके बाद इमारतें ध्वस्त हो गईं। इमारतों को गिरते देखकर लोग अपनी जान बचाने को भागे। पुल सभी भूकंप से ध्वस्त हुआ हैं।
भूकंप आने के बाद दोपहर के समय कड़ी धूप में लोग काफी देर तक सड़कों पर टहलते रहे। बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटक शहर चियांग माई के निवासी डुआंगजई ने भी भूकंप महसूस किया। उन्होंने बताया कि उत्तरी और मध्य थाईलैंड में भूकंप महसूस किया गया। मैंने भी इसके झटके सुने, मैं घर में सो रहा था। झटके लगे तो घर से बाहर निकल खुले आसमान के नीचे भागा।
निर्माणाधीन पुल तक ढह गया
जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र के अनुसार, बैंकॉक में जिस भूकंप ने तबाही मचाई है, उसका केंद्र म्यांमार रहा। जहां 7 की तीव्रता वाला भूकंप आया धरती के नीचे 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में भूकंप का केंद्र मिला। म्यांमार के मांडले में प्रतिष्ठित अवा ब्रिज इरावदी नदी में गिर गया तथा कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। लोगों को जान बचाने को भागते हुए देखा गया।
वहीं भूकंप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आए भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर (10 मील) उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इससे हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं लगाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काफी भयावह है। भूकंप इतना तेज था कि इमारतें ढह गईं। फ्लाईओवर ध्वस्त हो गया। पानी की ऊंची-ऊंची लहरें उठीं। लोगों दुकानों, ऑफिसों, घरों से निकलकर भागे। भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे (0620 GMT) आया।
बीजिंग की भूकंप एजेंसी के अनुसार, भूकंप के प्रभाव चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में भी देखे गए। युनान में आए भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भूकंप के वीडियो शेयर किए हैं। भूकंप को देखते हुए राजधानी बैंकॉक और चीन के युन्नान प्रांत में मेट्रो और रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई और बचाव अभियान के निर्देश दिए।