TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

भूकंप के डराने वाले वीडियो! 6.4 की तीव्रता वाले Earthquake से ताइवान में तबाही, घर-इमारतें जमींदोज

Videos of Earthquake in Taiwan: रिक्टर स्केल पर 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप ने आज ताइवान में काफी तबाही मचाई। एक पुल और कई इमारतें ढह गईं। मकानों की छत गिर गई और कई घर जमींदोज भी हुए हैं। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग हादसे में घायल हुए हैं।

ताइवान में भूकंंप ने करोड़ों का नुकसान हुआ है।
Earthquake Tremors Video Viral: ताइवान में आज अलसुबह आए जोरदार भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताइवान में दक्षिणी इलाके में भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई और इस भूकंप का केंद्र ताइवान के ही युजिंग शहर में मिला। युजिंग से 12 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में इस भूकंप का सेंट्रल पॉइंट था। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की। वहीं मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान में भूकंप ने काफी तबाही मचाई है। हालांकि किसी की मौत होने की खबर नहीं है, लेकिन 27 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। 5 लोगों को ध्वस्त हुए एक मकान के मलबे से निकाला गया। भूकंप से युजिंग शहर में कई इमारतें ढह गईं। मकानों की छतें गिर गईं और कई घर जमींदोज भी हुए हैं। दुकानों और शोरूम में सामान बिखरकर टूट गया। करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। भूकंप के तेज झटकों से एक पुल भी ढहा है।                    


Topics:

---विज्ञापन---