Earthquake In Taiwan: ताइवान में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
Earthquake Tremors in Los Angeles
Earthquake in Taiwan : ताइवान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में हड़कप मच गई। भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा मापी गई है। धरती हिलते ही लोग अपने घरों में भागकर बाहर आए गए। हालांकि, कहीं से किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ताइवान में दो बार भूकंप का अटैक आया है।
ताइवान में रविवार तड़के अचानक से धरती हिलने लगी। पहले तो लोग समझ नहीं पाए, लेकिन जब घरों की चीजें और बिल्डिंगें हिलने लगीं तो वे डर गए। इसके बाद लोग अपने परिवार को लेकर बाहर भागने लगे। लोग काफी देर तक खुले आसमान के नीचे खड़े रहे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है, जोकि काफी ज्यादा होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप एक बार नहीं, बल्कि दो बार आया था।
यह भी पढ़ें : भूकंप क्यों आते हैं, किस रिक्टर स्केल पर ज्यादा खतरा
भूकंप के झटके को झेल गया ताइवान
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (JFZ) के हवाले से न्यूज एजेंसी रायटर ने बताया कि रविवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता भी काफी ज्यादा 6.3 थी। भूकंप से ताइवान को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं, इससे संबंधित अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है।
18 सितंबर को भी कांपी थी धरती
आपको बता दें कि इससे पहले भी ताइवान में 18 सितंबर को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। तब भी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी, उस समय भी ताइवान को भूकंप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भूकंप से ताइवान को कोई हानि नहीं पहुंचेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.