पाकिस्तान में एक बार फिर धरती हिली और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। आज यानी सोमवार दोपहर को आए भूकंप ने लोगों को दो दिन पहले के झटकों की याद दिला दी। शनिवार को पहले एक तेज भूकंप आया था और फिर कुछ ही घंटों में दूसरा झटका भी महसूस हुआ। लगातार आ रहे इन झटकों से लोग घबराए हुए हैं। हालांकि इस बार कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के दिलों में डर बैठ गया है। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि खतरा अभी टला नहीं है।
फिर से महसूस हुए भूकंप के झटके
पाकिस्तान में सोमवार दोपहर 1:26 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस बार भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। यह भूकंप भारत के समयानुसार दोपहर में आया। इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तान दो बार भूकंप से कांप चुका है। शनिवार को पहले सुबह 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था और फिर कुछ घंटे बाद एक और झटका आया जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। लगातार आ रहे इन भूकंपों से लोग डरे हुए हैं और कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
सतही भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे छोटे लेकिन सतही भूकंप ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि ये जमीन के पास होते हैं और इनसे जमीन में तेज कंपन होता है। पाकिस्तान के कुछ इलाके जैसे बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं क्योंकि ये क्षेत्र भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर स्थित हैं। इस कारण इन इलाकों में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
अभी तक कोई नुकसान नहीं
हालांकि सोमवार को आए इस ताजा भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान या जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है। लेकिन लोग डरे हुए हैं और सोशल मीडिया पर कई लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि झटके महसूस होते ही वे तुरंत घरों से बाहर निकल आए। स्कूलों, अस्पतालों और दफ्तरों में भी कुछ देर के लिए हलचल देखी गई। प्रशासन की ओर से किसी तरह की चेतावनी तो नहीं दी गई है, लेकिन लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
भविष्य के लिए तैयार रहने की जरूरत
भूकंप की लगातार घटनाएं यह दिखाती हैं कि पाकिस्तान को भविष्य में बड़े भूकंपों के लिए तैयार रहना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा है कि लोगों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए, इससे आपातकाल में जान-माल का नुकसान कम हो सकता है। अच्छी बात यह है कि सोमवार को आए भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह लगातार आ रहे भूकंप आगे किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकते हैं।