TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Earthquake News: मैक्सिको में आधी रात को लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता

Earthquake News: सेंट्रल मैक्सिको के तट पर रविवार आधी रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने सोमवार को जानकारी दी कि देर रात करीब 2 बजे आए भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। नेशनल वेदर सर्विस यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम के अनुसार, भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने की […]

बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं।
Earthquake News: सेंट्रल मैक्सिको के तट पर रविवार आधी रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने सोमवार को जानकारी दी कि देर रात करीब 2 बजे आए भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। नेशनल वेदर सर्विस यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम के अनुसार, भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने की संभावना नहीं है। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, 6.3 तीव्रता के भूकंप ने प्रभावित क्षेत्रों में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

मेक्सिको में आम हैं भूकंप का आना

बता दें कि मेक्सिको में भूकंपीय गतिविधियां आम हैं। मेक्सिको कई सक्रिय ज्वालामुखियों का घर है। बता दें कि 25 मई को भी मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके लगे थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही थी। भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ था। इसके अलावा 18 मई को भी मेक्सिको में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र कैनिला, ग्वाटेमाला की नगर पालिका से 2 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। ये भी पढ़ेंः Titanic Tourist Submarine: पर्यटकों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले गई पनडुब्बी लापता, अटलांटिक महासागर में खोज-बचाव जारी

भूकंप के दौरान क्या करें? 

  • भूकंप आने की स्थिति में हमेशा शांत रहना चाहिए और दूसरों को आश्वस्त करना चाहिए।
  • घटना के दौरान, हमेशा सबसे सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए। जैसे- खुली जगह, इमारतों से दूर खड़े होना चाहिए।
  • घर के अंदर रहने वाले वैसे लोग जो समय रहते नहीं निकल पाते, उन्हें डेस्क, टेबल या बिस्तर के नीचे छिप जाना चाहिए। साथ ही शीशे वाले खिड़कियों से दूर रहना चाहिए।
  • शांत रहते हुए इमारत से बाहर जाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे भगदड़ मच सकती है।
  • यदि बाहर हैं तो इमारतों और बिजली के तारों से दूर हट जाना चाहिए और चलते वाहनों को तुरंत रोक देना चाहिए।

कितनी तीव्रता वाला भूकंप कितना खतरनाक

  • 0 से 1.9- सिर्फ सिस्मोग्राफी से पता चलेगा।
  • 2 से 2.9- हल्के झटके लगते हैं।
  • 3 से 3.9- कोई तेज रफ्तार गाड़ी आपके बगल से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।
  • 4 से 4.9- खिड़कियां हिलने लगती है। दीवारों पर टंगे सामान गिर जाते हैं।
  • 5 से 5.9- घरों के अंदर रखे सामान जैसे फर्नीचर आदि हिलने लगते हैं।
  • 6 से 6.9- कच्चे मकान और घर गिर जाते हैं। घरों में दरारें पड़ जाती है।
  • 7 से 7.9- बिल्डिंग और मकानों को नुकसान होता है। गुजरात के भुज में 2001 और नेपाल में 2015 में इतनी तीव्रता का भूकंप आया था।
  • 8 से 8.9- बड़ी इमारतें और पुल धाराशायी हो जाते हैं।
  • 9 और उससे ज्यादा- सबसे ज्यादा तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे भी धरती हिलती हुई दिखेगी। जापान में 2011 में सुनामी के दौरान रिक्टर स्केल पर तीव्रता 9.1 मापी गई थी।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---