TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

भूकंप के जोरदार झटकों से दहशत, 4.2 की तीव्रता वाले Earthquake से दहला म्यांमार

Earthquake Tremors: भूकंप के झटकों से एक बार फिर धरती डोली। आज सुबह म्यांमार में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया। म्यांमार ही नहीं चिली में भी आज सुबह जोरदार भूकंप आया। आइए जानते हैं कि दोनों देशों में भूकंप से हालात कैसे हैं?

भूकंप के झटके लगते ही लोग इधर उधर भागने लगे।
Earthqauke Tremors in Myanmar: भूकंप के झटकों से एक बार फिर धरती हिली है। जी हां, आज म्यांमार में जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके सुबह करीब साढ़े 6 बजे लगे, जब लोग नींद के आगोश में थे। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 70 किलोमीटर की गहराई में मिला। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अक्टूबर महीने में भी 5.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने म्यांमार में दहशत फैलाई थी। इस साल अब तक हर महीने म्यांमार में भूकंप के झटके लगे हैं। इसलिए देश के भूकंप केंद्र ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी पहले से दी हुई है।    


Topics:

---विज्ञापन---