TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Ryanair फ्लाइट में शराब के नशे में यात्री का हंगामा, को-पैसेंजर के प्लास्टर पर बैठा, थप्पड़ भी मारे

Ryanair Flight: क्रोएशिया जाने वाली रयानएयर की फ्लाइट में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में एक यात्री के हाथों में प्लास्टर लगा हुआ था। इसी दौरान शराब के नशे में एक अन्य यात्री प्लास्टर के ऊपर बैठ गया। इसके बाद उसे थप्पड़ भी […]

Ryanair Flight: क्रोएशिया जाने वाली रयानएयर की फ्लाइट में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में एक यात्री के हाथों में प्लास्टर लगा हुआ था। इसी दौरान शराब के नशे में एक अन्य यात्री प्लास्टर के ऊपर बैठ गया। इसके बाद उसे थप्पड़ भी मारा। बताया गया कि शराब के नशे में हंगामा कर रहे यात्री की हरकतों की वजह से फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद केबिन क्रू ने पुलिस को सतर्क कर दिया। क्रोएशिया के ज़दर में उतरते समय 34 साल के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

शुक्रवार शाम को स्टैनस्टेड से फ्लाइट ने भरी थी उड़ान

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को रयानएयर की फ्लाइट ने स्टैनस्टेड से उड़ान भरी थी। फ्लाइट जैसे ही हवा में गई और लैंड करने वाली थी, तभी शराब के नशे में यात्री ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विमान में सवार एक अन्य यात्री ने एक क्रोएशियाई रेडियो स्टेशन को बताया कि आरोपी शख्स तेज आवाज में चिल्ला रहा था। थोड़ी देर बाद उसने दूसरे यात्री पर हमला कर दिया। यात्री ने बताया कि फ्लाइट जैसे ही लैंड हुई, दो पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और हंगामा करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

एक महीने में रयानएयर की फ्लाइट में हंगामे की दूसरी घटना

बता दें कि एक महीने में रयानएयर में हंगामे की ये दूसरी घटना है। पिछले महीने, एक व्यक्ति ने उड़ान भरने से ठीक पहले विमान का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की जिससे दहशत फैल गई। 27 साल के आरोपी की पहचान पेशेवर मुक्केबाज के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट जैसे टेकऑफ हुई, पेशेवर मुक्केबाज चिल्लाने लगा और दरवाजा खोलने की बात कहने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे उतार दिया।


Topics:

---विज्ञापन---