TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

ट्रंप का चीन के लिए बड़ा ऐलान, घटाया 10% टैरिफ, बोले- व्यापार समझौता हुआ है, जल्द करेंगे साइन

Trump Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन के लिए बड़ा ऐलान किया है. चीन का टैरिफ 10 प्रतिशत घटाया गया है. साउथ कोरिया के बुसान शहर में करीब 100 मिनट चली मीटिंग में ट्रंप और जिनपिंग के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी.

जिनपिंग से मुलाकात के बाद ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं.

Trump Jinping Meeting: साउथ कोरिया के बुसान शहर में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया. वापस अमेरिका लौटते समय राष्ट्रपति ट्रंप ने एयरफोर्स-1 में पत्रकारों को बताया कि वे चीन पर लगा टैरिफ 10 प्रतिशत घटा रहे हैं. फेंटानिल पर लगा 20 प्रतिशत टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. चीन पर लगा कुल 57 प्रतिशत टैरिफ भी घटकर अब 47 प्रतिशत रह गया है. घटाया गया टैरिफ तुरंत लागू होगा और उम्मीद है कि अमेरिका में फेंटानिल के कारण हुई मौतों को रोकने में जिनपिंग सहयोग करेंगे.

अमेरिका से सोयाबीन खरीदेगा चीन

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि मीटिंग में चीन के साथ सोयाबीन की खरीद पर सहमति बनी है. चीन जल्दी ही अमेरिका से सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद शुरू करेगा. टैरिफ के कारण चीन ने अमेरिका से सोयाबीन की खरीद बंद कर दी थी, जिस वजह से अमेरिका के किसानों को अरबों डॉलर का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. इस वजह से ट्रंप सरकार को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन साउथ कोरिया के बुसान शहर में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से करीब 100 मिनट बातचीत हुई, जिसमें सोयाबीन की खरीद पर सहमति बनी है.

---विज्ञापन---

100 मिनट चली दोनों की मीटिंग

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात करीब 100 मिनट यानी एक घंटा 40 मिनट चली. अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रपति ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक , चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स और चीन में अमेरिकी राजदूत डेविड पर्ड्यू शामिल थे.

---विज्ञापन---

वहीं चीन के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ चीफ ऑफ स्टाफ कै क्यू , विदेश मंत्री वांग यी, उप विदेश मंत्री मा झाओक्सू , उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग, वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ और राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के अध्यक्ष झेंग शांजी थे. जिनपिंग से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने साउथ कोरिया के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अलविदा कहा. फिर वे एयरफोर्स-1 में सवार होकर अमेरिका के लिए रवाना हो गए.

चीन-अमेरिका में हुआ व्यापार समझौता

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग से मीटिंग सफल रही. दोनों देशों में एक व्यापार समझौता हुआ है, जिस पर जल्दी साइन किए जाएंगे. क्या समझौता हुआ है, बता नहीं सकता अभी, लेकिन समझौता एक साल के लिए हुआ है, जिसे आगे हर साल बढ़ाया जाएगा. किम जोंग उन से मिल नहीं पाया हूं, लेकिन जल्दी ही उनसे मिलने के स्पेशली आऊंगा.

रेयर अर्थ मैटेरियल विवाद भी सुलझा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच रेयर अर्थ मैटेरियल को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है. इस पर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन यह मुद्दा पूरी दुनिया के लिए अहम था, जिसमें अब चीन की तरफ से कोई रुकावट नहीं आएगी. जो समस्या थी, उसका समाधान निकाल लिया गया है.

अप्रैल 2026 में चीन की यात्रा पर जाऊंगा, उसके बाद जिनपिंग अमेरिका के दौरे पर आ सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---