TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘टैरिफ घटाएंगे और ट्रेड डील भी करेंगे’, भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान

US India Trade Deal And Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर लगा 50 प्रतिशत टैरिफ घटा सकते हैं और जल्दी ही दोनों देशों के बीच ट्रेड डील साइन हो सकती है. भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर को शपथ दिलाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को लेकर बात की.

अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है.

US India Trade Deal Update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगे टैरिफ को घटाने के संकेत दिए हैं. वहीं भारत के साथ व्यापार समझौते पर भी अपडेट दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस से तेल व्यापार के कारण भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगा है, लेकिन उन्होंने रूस से तेल व्यापार को बंद कर दिया है. यूं कहें तो तेल व्यापार में कमी आई है। इसलिए टैरिफ को कम करने जा रहे हैं. व्यापार समझौता होने वाला है. दोनों देश ऐसी ट्रेड डील करने जा रहे हैं, जिससे सब काफी खुश होंगे.

सर्जियो गोर को दिलाई गई शपथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर रहा है. भारती बहुत अच्छे वार्ताकार हैं, इसलिए सर्जियो गोर को उन पर विशेष नजर डालनी होगी. भारत और अमेरिका एक ऐसे सौदे के बहुत करीब हैं, जो सभी के लिए अच्छा है. इससे पहले भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ का कम करने का ऐलान किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

सुलझाए जा रहे हैं कुछ गंभीर मुद्दे

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है और उसके पॉजिटिव रिजल्ट आने की भी उम्मीद है, लेकिन कई संवेदनशील और गंभीर मुद्दे हैं, जिनको सुलझाने में समय लग सकता है. 23 अक्टूबर को दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल मीटिंग की थी. मार्च से अब तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए 5 दौर की वार्ता हो चुकी है. फरवरी 2026 तक ट्रेड डील साइन हो सकती है. 2030 तक व्यापार वर्तमान 191 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना करके 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

---विज्ञापन---

भारत पर लगा है 50 प्रतिशत टैरिफ

बता दें कि अमेरिका ने एक अगस्त 2025 को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. 6 दिन बार रूस से तेल व्यापार के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बतौर पैनल्टी भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और लगा दिया. साथ ही भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से भी इनकार कर दिया. दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन मौका मिलने पर एक दूसरे से मिलने से इनकार कर दिया. राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर रूस से तेल व्यापार बंद करने का दबाव डाल रहे हैं, जिसके चलते अभी तक व्यापार डील नहीं हो पाई है.


Topics:

---विज्ञापन---