Donald Trump TrumpRx Website: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब एक नया पैंतरा चलने की फिराक में हैं और उनके इस नए पैंतरे ने देशभर की दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स को बेचैन कर दिया है. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार ने एक वेबसाइट TrumpRx बनवाई है, जो फरवरी महीने में लॉन्च कर दी जाएगी. यह वेबसाइट अमेरिका के लोगों को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है, ताकि लोगों को महंगी दवाइयों के खर्च से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: भारत ने पड़ोसी देश को दी सौगात, नेपाल को सौंपी 250 SUV और डबल-कैब पिकअप, जानिए कहां होगा इनका प्रयोग
---विज्ञापन---
वेबसाइट पर सस्ते दामों पर मिलेंगी दवाइयां
ट्रंप सरकार की ओर से बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में 10 से ज्यादा दवा निर्माता कंपनियों के साथ समझौते हुए हैं, जिनके तहत कंपनियों की दवाइयों का वेबसाइट के जरिए सस्ते दामों पर बेचा जाएगा. ट्रंप सरकार के इस फैसले से देश की कई दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि TrumpRx लॉन्च होने के बाद उनकी दवाइयों को कोई नहीं खरीदेगा और लोग मेडिकल स्टोर से भी दवाइयां खरीदना छोड़ सकते हैं, जिससे नुकसान होगा.
---विज्ञापन---
डेमोक्रेट सांसदों ने वैधता पर उठाए सवाल
वहीं डेमोक्रेट सांसदों ने वेबसाइट को लेकर सवाल भी उठाए हैं. डेमोक्रेट सांसद डिक डर्बिन, एलिजाबेथ वॉरेन और पीटर वेल्च ने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के इंस्पेक्टर जनरल को एक लेटर लिख दिया है. इसमें उन्होंने वेबसाइट और उस पर बेची जाने वाली दवाइयों की वैधता पर सवाल उठाए और चिंता जताई कि इसके जरिए मरीजों को किन डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स पर भेजेगा? जहां गलत दवाइयां लिखी जा सकती हैं या इलाज में देरी भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप पर भरोसा नहीं कर पा रही जनता, महंगाई और बेरोजगारी से बढ़ी चिंता, मंदी का डर?
अमेरिका में 51 प्रतिशत महंगी हैं दवाइयां
बता दें कि अमेरिकी दुनियाभर में दवाइयां के सबसे बड़े खरीदार है. इसलिए ट्रंप सरकार ने टेनेसी राज्य में एक सर्वे कराया, जिसमें खुलासा हुआ कि दवाइयों के दाम करीब 51 प्रतिशत बढ़ गए हैं, जिन्हें खरीदने में लोग सक्षम नहीं होते और इलाज के अभाव में उनकी जान चली जाती है. ऐसे में TrumpRx लॉन्च होने से राहत मिलेगी. हालांकि वेबसाइट पर कौन-सी दवाइयां बेची जाएंगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सरकार ने Pfizer समेत कई दवा कंपनियों के साथ साझेदारी की है.