Donald Trump Removed 4 Senior Officials: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि उन्होंने अमेरिका में बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। बतौर राष्ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप काफी अग्रेसिव नजर आ रहे हैं। व्हाइट हाउस पहुंचते ही उन्होंने 4 अधिकारियों को हटा दिया है। साथ ही ट्रंप ने 1000 से ज्यादा अधिकारियों को सरेआम चेतावनी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि व्हाइट हाउस में मेरा पहला दिन अभी खत्म नहीं हुआ है। राष्ट्रपति भवन उन अधिकारियों की पहचान कर रहा है, जिन्हें पिछली सरकार (बाइडेन) ने नियुक्त किया था। हजारों अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी सोच और विजन MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) से नहीं मिलता है। ऐसे अधिकारियों की पहचान करके उन्हें हटाया जा रहा है।
4 अधिकारियों को किया फायर्ड
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं 4 वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त करने की औपचारिक घोषणा करता हूं। ऐसी कई घोषणाएं अभी होने वाली हैं। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में उन चारों अधिकारियों के नाम भी लिखे हैं, जिन्हें निकाला गया है।
लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
इस लिस्ट में राष्ट्रपति के खेल, फिटनेस और पोषण से जोस एंड्रेस, राष्ट्रीय अवसंरचना सलाहकार परिषद से मार्क मिली, विल्सन सेंटर फॉर स्कॉलर्स से ब्रायन हुक और राष्ट्रपति की निर्यात परिषद से कीशा लांस बॉटम्स का नाम शामिल है। इन नामों के साथ ट्रंप ने लिखा 'यू आर फायर्ड'।
यह भी पढ़ें- Donald Trump के 10 बड़े फैसले, ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी’ के तहत बदलेगीं ये चीजें