TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

PM मोदी को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन की जंग को खत्म करने का रास्ता भारत को बताया और कहा कि भारत का रूस से तेल व्यापार न करना यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने में मदद करेगा. रूस और यूक्रेन की जंग को रोकने के लिए किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को बल मिलेगा.

अमेरिका ने फिर दोहराया कि भारत अब रूस से तेल व्यापार बंद कर दे.

Donald Trump Big Claim: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे विश्वास दिलाया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा. भारत रूस से तेल खरीद भी नहीं रहा है, लेकिन रूस के साथ जारी तेल व्यापार तुरंत बंद करना आसान नहीं है. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जिसे पूरा करने में समय लगेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस और भारत के तेल व्यापार को खत्म करने से यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को बल मिलेगा. भारत का रुख ही रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम कर सकता है. राष्ट्रपति पुतिन से बस यही गुजारिश है कि वे युद्ध रोकें, यूक्रेनियों को मारना बंद करें और रूसियों को मारना बंद करें, क्योंकि युद्ध में दोनों पक्षों के लोग मारे जाते हैं.

---विज्ञापन---

इसलिए आया राष्ट्रपति ट्रंप का उपरोक्त बयान

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर भारत की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से व्यापार को लेकर पश्चिमी देशों पर प्रतिबंध लगाए तो पश्चिमी देशों ने रूस से ऊर्जा व्यापार कर दिया. अब चिंता यह है कि भारत रूस से उन सभी के बराबर व्यापार करने लगा है तो पश्चिमी देशों ने आवाज उठाई है कि प्रतिबंध लगाने के बावजूद स्थिति वही है, रूस को फंडिंग हो रही है.

---विज्ञापन---

ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप सुनिश्चित करें कि पश्चिमी देशों पर लगाए प्रतिबंधों का मकसद पूरा हो रहा है, इसी संदर्भ में भारत को लेकर अब राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान आया है. राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि वे भारत पर दबाव इसलिए डाल रहे हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि रूस पर दबाव आए. उसके साथ कोई देश व्यापार न करे, ताकि रूस की अर्थव्यवस्था बिगड़े और यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस अलग-थलग पड़े.

भारत-रूस तेल व्यापार पर फिर जताई चिंता

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर भारत-रूस तेल व्यापार पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत का रूस से तेल खरीदना यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए अप्रत्यक्ष रूप से फंडिंग करना है. भारत तेल खरीदता है, बदले में रूस को पैसा मिलता है, जिसका इस्तेमाल वह यूक्रेन के खिलाफ जंग को जारी रखने में करता है. इसलिए भारत से काफी समय से नाखुश हूं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो और होता रहे. पहले तो यह युद्ध होना ही नहीं चाहिए था और अब इस युद्ध को रुक जाना चाहिए. 4 साल हो गए हैं और लाखों लोग मारे जा चुके हैं. अब इस युद्ध को रुकते हुए देखना चाहता हूं और इस मामले में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से तेल व्यापार बंद करने का आश्वासन लेना, युद्ध रोकने के लिए किए जा रहे कूटनीतिक प्रयासों का हिस्सा था.


Topics:

---विज्ञापन---