TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

देखें धरती पर ‘एलियंस’ का ग्रह, बेहद दुर्लभ और अजीब, जिससे साइक्लोन को मिला नाम ‘दित्वाह’, पढ़ें दिलचस्प कहानी

Socotra Island Detwah Lagoon: अंतरिक्ष में एलियंस का ग्रह ढूंढा जा रहा है, लेकिन एलियंस का एक ग्रह तो धरती पर मौजूद है, जो इतना अजीब और दुर्लभ है कि यूनेस्को ने भी इसे विश्व धरोहर घोषित किया हुआ है. इस जगह के नाम ही बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' का नामकरण किया गया है.

इस जगह के नाम पर चक्रवाती तूफान का नाम दित्वाह पड़ा.

Yeman Socotra Island Detwah Lagoon: अथाह गहराई वाला समंदर, फिरोजी-नीला पानी, खुला आसमान और सुनहरी रेत की पट्टी, खड़े ऊंचे पथरीले पहाड़... इस जगह पर अगर बैठ जाएं तो मन को शांति और दिल को सुकून मिलेगा. जी हां, समुद्र के किनारे बसी दुनिया की इस सबसे खूबसूरत जगह को धरती की सबसे अजीब जगह भी कहा जाता है और इसे यह खिताब खुद नासा के वैज्ञानिकों ने दिया है, वहीं हम इस जगह की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसके नाम पर ही भारत के समुद्र तट से टकराए चक्रवाती तूफान को दित्वाह (Detwah) नाम दिया गया है.

कहां है ये जगह और क्या है नाम?

बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान दित्वाह श्रीलंका और भारत के समुद्र तट से टकराया है और इसका नामकरण यमन ने किया है. यमन की जिस जगह के नाम पर नामकरण किया गया है, वह यमन के सोकोट्रा आइलैंड पर बना डेटवा लैगून है. यह जगह एक समुद्र तटीय पारिस्थितिकी तंत्र वाला प्राकृतिक स्थल है, जो हिंद महासागर में अरब सागर और अदन की खाड़ी के बीच स्थित है. इस जगह को धरती की सबसे अजीब जगह इसलिए कहा जाता है, इसलिए साल 2008 में यूनेस्को ने भी इसे विश्व धरोहर घोषित किया था.

---विज्ञापन---

क्यों अजीबोगरीब है डेटवा लैगून?

डेटवा लैगून को धरती की सबसे अजीब जगह इसलिए है, क्योंकि यह जगह एलियन प्लैनेट जैसी दिखती है. इस जगह पर आकर लगेगा, मानो किसी दूसरे ग्रह पर आ गए हों, क्योकि यहां अनोखे पेड़-पौधे और अजीबोगरीब दिखने वाली वनस्पतियां हैं. यहां ड्रैगन ब्लड ट्री, जिससे लाल रंग का खून जैसा तरल पदार्थ निकलता है. इस जगह को विश्व का प्रमुख ‘बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट’ माना जाता है. इसलिए साल 2003 में इसे 'यूनेस्को बायोस्फियर रिजर्व' बनाया गया. अनोखे पेड़-पौधों और वनस्पतियों के कारण यह रिसर्चरों और टूरिस्टों का पसंदीदा स्थल है.

---विज्ञापन---

ये हैं सोकोट्रा द्वीप की खासियतें

डेटवा लैगून सोकोट्रा द्वीप के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्थित कलंसियाह कस्बे के पास बसा है. सोकोट्रा द्वीप यमन की जमीन से लगभग 380 किलोमीटर दूर दक्षिण में और सोमालिया से 240 किलोमीटर दूर पूर्व में है. सोकोट्रा द्वीप करीब 132 किलोमीटर लंबा, 50 किलोमीटर चौड़ा है और इस द्वीप पर बसे लोगों की संख्या करीब 60000 है. यहां पाई जाने वाली 90% से ज्यादा वनस्पति और जीव धरती के किसी और देश, द्वीप या कोने में नहीं पाए जाते. यहां ईसाई धर्म के लोग रहते हैं, जो मछली पकड़ने और ऊंट-भेड़ बकरियों से जीवन यापन करते हैं.

पाई जाती हैं ये अनोखी चीजें

ड्रैगन ब्लड ट्री का जंगल, जिसका आकार उल्टी छतरी जैसा है और जिससे लाल रंग का खून जैसा तरल पदार्थ निकलता है. दवाइयां और रंग बनाने के साथ-साथ जादू-टोने में भी इसका इस्तेमाल होता है. बोतल और ककड़ी की तरह दिखने वाले पेड़ पाए जाते हैं. यहां पाई जाने वाली पौधों की 37% प्रजातियां और 90% सरीसृप प्रजातियां धरती पर कहीं और नहीं पाई जातीं. घोंघा की 95% प्रजातियां भी सिर्फ यहीं पाई जाती हैं. पक्षियों की 192 प्रजातियां भी केवल इसी द्वीप पर पाई जाती हैं. सफेद रंग की चमकती रेत और डॉल्फिन देखने के लिए भी इस द्वीप पर आ सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---