Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

भयंकर चक्रवाती तूफान की फिर दस्तक, क्या है टाइफून Kajiki? जिसने चीन-वियतनाम में मचाई तबाही

Typhoon Kajiki Landfall: चक्रवाती तूफान काजिकी चीन और वियतनाम में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ गया है, वहीं तूफान अब कमजोर पड़ गया है, जो कल तक पूरी तरह शांत हो सकता है, लेकिन इससे पहले तूफान ने 2 देशों में इतना असर डाला कि करीब 5 लाख लोग बेघर हो गए हैं। दोनों देशों को माली नुकसान भी उठाना पड़ा है।

100 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने तबाही मचाई।

Typhoon Kajiki Landfall: प्रशांत महासागर में 23 अगस्त 2025 को उठे चक्रवाती तूफान काजिकी ने 2 देशों में काफी तबाही मचाई है। काजिकी को जापानी भाषा में स्पीयरफिश या डोराडो मछली कहते हैं। फिलीपींस में तूफान को 'इसांग' कहा गया है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने तूफान को लेकर चेतावनी जारी की थी। वहीं तूफान ने पहले चीन को और फिर वियतनाम को हिट किया। 24 और 25 अगस्त को तूफान चरम पर रहा, वहीं 26 अगस्त कमजोर पड़ गया।

क्या है तूफान की ताजा स्थिति?

चीन और जापान की नेशनल वेटर एजेंसी के अनुसार, चक्रवाती तूफान काजिकी उष्ण कटिबंधीय हवाओं के रूप में 23 अगस्त को दक्षिण चीन के सागर में उठा था। 24 अगस्त की सुबह तक चक्रवाती हवाओं ने टाइफून का रूप ले लिया और 25 अगस्त तक कैटेगरी-2 का टाइफून बनकर चीन पहुंचा, जहां तूफान के असर से 150 से 175 किलोमीटर प्रति घंटा (80-95 नॉट्स) की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई।

---विज्ञापन---

चीन के बाद तूफान वियतनाम के मध्य समुद्री तट से टकराया, जहां 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। 26 अगस्त को तूफान कमजोर होकर लाओस की ओर बढ़ गया है और अब हवाओं की स्पीड 65 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। जॉइंट टाइफून वॉर्निंग सेंटर (JTWC) ने चेतावनी दी है कि लाओस और थाईलैंड में तूफान के असर से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और बाढ़ आने का खतरा भी है।

---विज्ञापन---

चीन में ऐसे मचाई तबाही

चक्रवाती तूफान काजिकी सबसे पहले चीन के हैनान द्वीप और ग्वांगडोंग प्रांत से टकराया, जहां समुद्र किनारे बसे सान्या शहर में भारी बारिश हुई तेज हवाएं चलीं। पेड़ उखड़ गए और घरों को काफी नुकसान पहुंचा। चीन के मौसम विज्ञान केंद्र ने भयंकर तूफानी हवाएं चलने और 600 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई। लोगों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी। मछुआरों को समुद्र से लौटकर आने की सलाह दी गई। वहीं लोगों और टूरिस्टों को समुद्र के किनारे जाने से रोक दिया गया।

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर तूफान टकराने से पहले ही करीब 20000 लोगों को शिफ्ट कर दिया गया। मछली पकड़ने वाली नावें वापस तटों पर लौट आईं। सान्या शहर में स्कूल, ऑफिस, दुकानें बंद कर दी गई थीं। हवाओं की मैक्सिमम स्पीड 162 किलोमीटर (100 मील) प्रति घंटा रही। सान्या शहर समेत हैनान द्वीप के दक्षिणी भागों में 25 से 35 सेंटीमीटर (10 से 14 इंच) बारिश रिकॉर्ड हुई। किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा।

वियतनाम में 3 लोगों की मौत

चक्रवाती तूफान काजिकी ने वियतनाम के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई। देश के कृषि और पर्यावरण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, काजिकी के कारण वियतनाम में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 3 लोगों की मौत हुई है और करीब 10 लोग घायल हैं। 6800 परिवार बेघर हो गए हैं। अगले 24 घंटों में बहुत तेज बारिश और भूस्‍खलन होने का खतरा बना रहेगा। सरकार ने आपदा प्रबंधन दलों और सेना को राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया है।

भारी बारिश के चलते वियतनाम के उत्तरी मध्य तट पर बाढ़ आई हुई है। पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली ठप हो गई है। सड़कों पर पानी भरने से परिवहन बाधित हुआ, जिस वजह से लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने में परेशानी हुई। तूफान ने सबसे पहले न्घे आन और हा तिन्ह राज्यों में दस्तक दी, जहां हवाओं की स्पीड 118 से 133 किलोमीटर प्रति घंटा रही और समुद्र में करीब 2 मीटर ऊंची लहरें उठीं। 300 से 500 मिलीमीटर बारिश होने से हनोई शहर में बाढ़ आ गई थी।

वहीं चक्रवाती तूफान के आने से पहले ही वियतनाम ने स्कूल और हवाई अड्डे बंद कर दिए गए थे। 30000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया था। करीब 586000 से ज्यादा लोग बेघर हुए हैं। 150 घर पानी में डूबे हैं और 600 से ज्सादा घरों की छतें उड़ी हैं। पेड़ उखड़ने से बिजली के साथ-साथ फोन नेटवर्क बाधित हुआ।


Topics:

---विज्ञापन---