TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कोविड फिर पूरी दुनिया में बरपाएगा कहर! यूरोपीय देशों में पाया गया नया वैरिएंट JN.1, कितना खतरनाक?

Covid New Variant JN.1 Found in European Countries How Dangerous: ये वैरिएंट ओमीक्रॉन से आया था। वैज्ञानिकों को आशंका है कि नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा संक्रामक है।

Covid New Variant JN.1 Found in European Countries How Dangerous: कोविड-19 ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया था। लोग आज भी कोविड के दंश को भूल नहीं पाए हैं। संक्रमण के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनों को खोया। इसी बीच एक और खबर सामने आई है। यूरोपीय देशों में कोविड का एक नया वैरिएंट सामने आया है। इस वैरिएंट को देखते हुए यूरोपीय देशों में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इसके लक्षणों के बारे में भी बताया गया है।

BA.2.86 से ही पैदा हुआ है JN.1

न्यूज साइट द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार हाल ही में कोरोनो वायरस का JN.1 स्ट्रेन फ्रांस, अमेरिका, आइसलैंड, पुर्तगाल ब्रिटेन और स्पेन में पाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि JN.1 वैरिएंट BA.2.86 से ही पैदा हुआ है, जिसे पिरोला वर्जन के रूप में जाना जाता है। ये वैरिएंट ओमीक्रॉन से आया था। वैज्ञानिकों को आशंका है कि नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा संक्रामक है, लेकिन उम्मीद है कि इस साल का लेटेस्ट टीका इस वैरिएंट के प्रसार को रोक देगा।

फ्रांस में तेजी से बढ़ रहा है ये वैरिएंट

न्यूयॉर्क में बफेलो यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर और प्रमुख थॉमस रूसो ने prevention.com को बताया कि कुछ डेटा हैं जो सुझाव देते हैं कि JN.1 के मूल BA.2.86 पिछले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकते हैं। अपडेटेड टीका पुराने टीके की तुलना में JN.1 के करीब है। उम्मीद है कि नया टीका इस बीमारी से लड़ने में पूरी तरह से कारगर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर के 11 देशों में अब तक JN.1 के 51 मामले सामने आए हैं, लेकिन डॉ. रूसो ने कहा कि यह कई देशों में बढ़ रहा है। फ्रांस में इसकी रफ्तार काफी ज्यादा है।

ये हैं नए वैरिएंट के लक्षण

जिन लोगों को पहले यह वायरस हुआ है, उनमें खांसी और सांस की तकलीफ के साथ-साथ, नए स्ट्रेन के लक्षणों के तहत दस्त और थकान भी शामिल है। एनएचएस वेबसाइट की आधिकारिक सलाह में कहा गया है कि यदि आपका बॉडी टैंप्रेचर बढ़ा देता है। एनएचएस उन Covid-19 वाले लोगों का इलाज करता है जिन्हें गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा है।
  • बुखार या ठंड लगना
  • खाँसी
  • सांस लेने में तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई
  • थकान
  • मांसपेशियों या शरीर में दर्द
  • सिरदर्द
  • स्वाद या गंध का नया नुकसान
  • गला खराब होना
  • नाक बंद होना या नाक बहना
  • मतली या उलटी
  • दस्त
दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.