चीन इस समय अपनी घटती आबादी से बेहद परेशान है. इसलिए उसने अब एक अनोखा फैसला लिया है. चीन की स्थिति को देखते हुए कंडोम और अन्य गर्भ निरोधक गोलियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल चीन की शी जिनपिंग सरकार ने पुरानी नीति को खत्म कर अब गर्भनिरोधकों पर 13 फीसदी का सेल्स टैक्स लगाने का फैसला किया है. यह फैसला चीन में 1 जनवरी 2026 से ही लागू हो चुका है. इस फैसले के बाद से अब चीन में कंडोम और गर्भनिरोधकों की कीमतें बढ़ चुकी है.
---विज्ञापन---
घट रही चीन की आबादी
बता दें कि साल 1994 से ही चीन में इन प्रोडक्ट्स को टैक्स से छूट दी गई थी. बढ़ती आबादी के कारण चीन ने वन चाइल्ड पॉलिसी तक लागू कर दी थी लेकिन अब 30 सालों बाद चीन की डेमोग्राफी में बड़ा बदलाव आया है कम होती जनसंख्या चीन के लिए चिंता का कारण बन चुकी है.
---विज्ञापन---
चीन, जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है वो तमाम कोशिशों के बाद बी अपनी कम होती जन्मदर को बढ़ा नहीं पा रहा है. साल दर साल चीन की जनसंख्या में कमी आ रही है. साल 2024 में भी लगातार तीसरे साल चीन की जनसंख्या कम हो गई थी. जिसके बाद एक्सपर्ट्स ने चीन को चेतावनी भी दी है.
2021 में दी गई थी 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति
एक समय था जब चीन अपनी बढ़ती आबादी से परेशान था. 1970 में चीन की आबादी 1 अरब के करीब पहुंच गई थी. उस समय चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी लागू हुई थी. इतना ही नहीं कई बार जबरन नसबंदी या फिर गर्भपात भी कराया जाता था. इसके बाद पहली बार 2016 में दो बच्चों को अनुमति दी गई. इसके बाद 2021 में तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति दी गई.
बढ़ती महंगाई भी है एक मुख्य कारण
चीन में लगातार महंगाई बढ़ रही है जिसके कारण भी लोग ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करना चाहते हैं. हालांकि अब चीन की सरकार शादी और बच्चे पैदा करने को तवज्जो दे रही है और कई स्कूलों कॉलेजों में लव एजुकेशन का कोर्स भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा भी चीन की सरकार बच्चे पैदा करने के लिए नकद लाभ की भी योजना चला रही है.