TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

प्रिंसेस डायना का एक स्वेटर, जो 9 करोड़ में नीलाम हुआ, ऐसी थी क्या खूबी जो इतना महंगा बिका?

Britain Princess Diana Red Sweater Online Auction: आज की जनरेशन ब्रांडिड महंगे क्वालिटी वाले कपड़ों खरीदना पसंद करती है। एक ड्रेस खरीदने जाओ तो कम से कम 10 हजार रुपए जेब में लेकर निकलते हैं। यूं तो दुनियाभर में लोग महंगे से महंगे कपड़े खरीदते नजर आते हैं, लेकिन दुनिया का सबसे महंगा स्वेटर अब […]

इससे पहले राजकुमारी का स्वेटर भी लाखों में नीलाम हुआ था।
Britain Princess Diana Red Sweater Online Auction: आज की जनरेशन ब्रांडिड महंगे क्वालिटी वाले कपड़ों खरीदना पसंद करती है। एक ड्रेस खरीदने जाओ तो कम से कम 10 हजार रुपए जेब में लेकर निकलते हैं। यूं तो दुनियाभर में लोग महंगे से महंगे कपड़े खरीदते नजर आते हैं, लेकिन दुनिया का सबसे महंगा स्वेटर अब खरीदा गया है। यह स्वेटर 9 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ। हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क में यह नीलामी हुई। स्वेटर भी कोई नया था, बल्कि 42 साल पुराना था और किसी के द्वारा पहना गया था। यह भी पढ़ें: 4 बच्चों की मां ने बच्चे को जन्म देने के 2 घंटे बाद ही अस्पताल में किया सेक्स, महिला का चौंकाने वाला खुलासा

ब्रिटेन की राजकुमारी डायना का था स्वेटर

बता दें कि स्वेटर किसी और का नहीं, बल्कि ब्रिटेन की राजकुमारी प्रिंसेस डायना का था। हाथ से बुना हुआ सफेद रंग की पटि्टयों के बीच काली भेड़ों के डिजाइन वाला यह स्वेटर डायना ने साल 1981 में एक पोलो मैच में पहना था। उस समय उनके साथ मैच में प्रिस चार्ल्स भी नजर आए थे। न्यूयॉर्क के सोथबी में हुई ऑनलाइन ऑक्शन में इसे 1.1 मिलियन डॉलर में एक अज्ञात शख्स द्वारा खरीदा गया था, मतलब अभी इसे खरीदने वाले का नाम सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें: Watch Video: ‘आप पाकिस्तान के करप्ट नेता हैं’, इस सवाल पर भड़का नवाज शरीफ का ड्राइवर, महिला के चेहरे पर थूका

31 अगस्त को शुरू हुई थी नीलामी

स्वेटर की नीलामी 31 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी। नीलामी आखिर तक भी 2 लाख डॉलर से कम रही। सोथबी ने स्वेटर की कीमत 50 हजार डॉलर से 80 हजार डॉलर लगाई थी, लेकिन आखिरी पलों में अचानक सब बदल गया। बोली 8 करोड़ तक पहुंची और आखिर में एक शख्स ने इसे 8.24 करोड़ रुपए में अपने नाम कर लिया। BBC की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वेटर के डिजाइन को शाही परिवार में डायना की जगह दी गई है। इसे डायना के होने का प्रतीक माना गया है। यह भी पढ़ें: एलन मस्क अपनी कंपनी के कर्मचारी के जुड़वां बच्चों के हैं पिता, Elon Musk की Biography में खुलासा

स्वेटर की नीलामी में टूटे सारे रिकॉर्ड

प्रिंसेस डायना के स्वेटर की नीलामी ने मौजूदा नीलामी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कर्ट कोबेन के हरे स्वेटर के नाम है। इसे 2019 में 334,000 अमेरिकी डॉलर देकर खरीदा गया था। वहीं डायना से जुड़ी यादगार चीजों में से एक उनका गाउन सोथबी ने जनवरी 2023 में 604,800 अमेरिकी डॉलर में बेचा था, जो पिछला रिकॉर्ड है। अब डायना को जो स्वेटर बेचा गया है, वह 11 लाख डॉलर में नीलाम हुआ है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.