Bangladesh Protest Live Videos: बांग्लादेश में अंदरुनी जंग छिड़ी है। नौजवान सड़कों पर हैं, हिंसक विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। रोकने पर वे पथराव करते हैं, आगजनी करके खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हैं। हालातों को आगे जब पुलिस वाले झुक गए तो सेना तैनात कर दी गई। सेना को आदेश मिले कि उपद्रवी को देखते ही गोली मार दी जाए।
हालात इतने खराब हैं कि महिलाओं तक को नहीं बख्शा जा रहा। पुलिस वाले लाठियां भांज रहे हैं। वहीं हालातों को देखते हुए बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय ने रविवार (21 जुलाई) को सिविल सेवा नौकरी के आवेदकों के लिए विवादास्पद कोटा प्रणाली को वापस ले लिया, लेकिन इसे समाप्त नहीं किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को अवैध बताया है, क्योंकि पिछले महीने इस योजना को पुनः लागू किए जाने से देशभर में घातक गृहयुद्ध छिड़ गया। अटॉर्नी जनरल AM अमीन उद्दीन ने समाचार एजेंसी AFP को इसकी जानकारी दी। इससे अलग देखिए बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के वीडियो, जो आपके रौंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं...
133 लोगों की मौत और विदेशियों का पलायन
बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। इसमें अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हिंसा को रोकने में विफल रहने के बाद सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया और हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद रखा है। पुलिस के साथ अब सेना भी तैनात हो चुकी है।
पुलिस-सेना दोनों को शूट ऑन साइट के ऑर्डर मिले हैं। कहा गया है कि उपद्रवियों को देखते ही गोलियां मारने के आदेश दिए हैं। सभी सरकारी वेबसाइट फिलहाल बंद हैं। बड़े ऑनलाइन न्यूज पोर्टल्स का काम बंद है। कई देशों ने बांग्लादेश के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी दी है। देशों ने अपने नागरिकों को हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
बांग्लादेश में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसके चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी यात्रा रद्द कर दी। बांग्लादेश से करीब 1000 भारतीय छात्र देश लौट आए हैं। 740 से ज्यादा छात्र सड़क के रास्ते भारत लौटे, जबकि 200 से ज्यादा छात्र हवाई जहाज़ों से आए।