Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं के हाल को लेकर RSS परेशान, सरकार से की अपील
Bangladesh Political Unrest
Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में अराजकता फैल गई है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका छोड़ने के बाद बांग्लादेशी राष्ट्रपति ने विपक्षी नेता खालिदा जिया की रिहाई के आदेश दे दिए हैं। वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार के गठन की मांग की है। इस बीच शेख हसीना ने 5 अगस्त की रात दिल्ली में बिताई है। माना जा रहा है कि शेख हसीना यहां से लंदन जा सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः शेख हसीना भारत के बाद अब कहां जाएंगी? आगे का ये है प्लान
बांग्लादेश की सेना ने सभी पार्टियों से वार्ता के बाद जल्द से जल्द अंतरिम सरकार के गठन की बात की है। राष्ट्रपति ने भी सभी पार्टियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से कोई नेता शामिल नहीं हुआ था। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के ढाका छोड़ने के बाद तुरंत लूटपाट शुरू हो गई थी। अराजक तत्वों ने प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोल दिया था और खाने के सामान के साथ सारी कीमतों चीजें लूट ले गए थे।
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में बढ़ेगा पाकिस्तान का दखल! ये 5 चुनौतियां बढ़ाएंगी भारत की टेंशन
पूरी दुनिया की निगाह बांग्लादेश के राजनीतिक स्थिति पर टिकी है। अमेरिका और ब्रिटेन के साथ संयुक्त राष्ट्र ने लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता के हस्तांतरण की बात की है। बांग्लादेश के हालात पर ताजा अपडेट के लिए बने रहें News24 के साथ -
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.