TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

रातोंरात भारत छोड़ ढाका क्यों गए बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह? क्या है पड़ोसी देश की साजिश

Bangladesh High Commissioner Reaz Hamidullah: बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज को भारत से ढाका वापस बुला लिया गया है. एक कॉल आया और वे रातोंरात दिल्ली छोड़कर बांग्लादेश पहुंच गए. बांग्लादेश में चल रहे तनाव के बीच इस तरह अचानक हाई कमिश्नर का भारत छोड़कर चले जाना किसी साजिश का संकेत है.

Reaz Hamidullah

भारत में नियुक्त बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह रातोंरात दिल्ली छोड़कर ढाका चले गए हैं. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, रियाज को भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए बुलाया गया है, लेकिन उनके अचानक इस तरह दिल्ली छोड़कर जाने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी हिंसा, नारेबाजी, प्रदर्शनों और भारत-बांग्लादेश के बिगड़ते संबंधों के बीच हाई कमिश्नर का इस तरह अचानक वतन लौट जाना किसी साजिश के संकेत दे रहा है.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---