TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

हिंसक, गुंडागर्दी, जुए की लत… कौन हैं टॉमी रॉबिन्सन? जिनकी एक आवाज पर सड़कों पर उतरे 1 लाख लोग

London Protests Tommy Robinson: एंटी-इमिग्रेशन एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में लंदन में एक लाख से ज्यादा लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में झंडे लेकर विरोधी नारेबाजी करते हुए लोगों ने संसद की ओर कूच किया. इस दौरान उनका पुलिस केस साथ टकराव भी हुआ.

अवैध प्रवासियों के खिलाफ ब्रिटेन में भी आवाज बुलंद होने लगी है।

Tommy Robinson Profile: ब्रिटेन के लंदन शहर में नेपाल जैसा नजारा देखने को मिला. एक लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे और कीर स्टार्मर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 'यूनाइट द किंगडम' नाम से एंटी-इमिग्रेशन मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व एंटी-इमिग्रेशन एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन ने किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित भी किया था तो आइए जानते हैं कि टॉमी रॉबिन्सन आखिर कौन हैं? जिनकी एक अपील पर सड़कों पर उतर गए लाखों लोग…

इस्लाम और मीडिया के विरोधी

मिली जानकारी के अनुसार, टॉमी रॉबिन्सन का असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है. साल 2009 में उन्होंने इंग्लिश डिफेंस लीग की स्थापना की थी. वे एंटी-इमिग्रेशन एक्टिविस्ट होने के साथ-साथ इस्लाम और मीडिया के विरोधी भी हैं। अकसर वे इस्लाम और मीडिया के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, जिनके कारण वे विवादों से भी घिर जाते हैं. वे अपने नकारात्मक बयानों, विरोधी नारे और विरोधियों के खिलाफ तीखी स्पीच देने के लिए भी जाने लाते हैं. काफी समय से वे ब्रिटेन में प्रवासियों की बढ़ती संख्या का विरोध कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

हिंसक प्रवृत्ति और जुए की लत

41 साल के टॉमी रॉबिन्सन हिंसक प्रवृत्ति के इंसान हैं और उन्हें जुए की लत है. साल 2021 में वे दिवालिया हो गए थे. उन्होंने दान में जुटाई गई लाखों पाउंड की रकम जुए में उड़ा दी थी. यह बात उन्होंने खुद स्वीकार की थी और खुद ऐलान किया था कि वे दान की रकम जुए में हार गए हैं और उनके पास लौटाने के लिए पैसा नहीं है, उनका दिवाला निकल चुका है.

---विज्ञापन---

आपराधिक केस, कानूनी पचड़े

टॉमी रॉबिन्सन के खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज हैं. सड़क आंदोलन 'इंग्लिश डिफेंस लीग' के दौरान वे हिंसक झड़पों में हिस्सा लेते और गुंडागर्दी मचाते देखे गए थे. हालांकि रॉबिन्सन ने साल 2013 में चरमपंथी नेता का पद छोड़ दिया था, लेकिन वे वर्कर और प्रचाकर बनकर काम करते रहे. टॉमी रॉबिन्सन के खिलाफ हमला करने, बंधक बनाने, धोखाधड़ी और कोर्ट की अवमानना के कई केस दर्ज हैं. साल 2024 में हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर 18 महीने की जेल भी हुई थी.

X पर 10 लाख फोलॉअर्स

बता दें कि खराब इमेज के बावजूद टॉमी रॉबिन्सन प्रभावशाली शख्स है. साल 2018 में ट्विटर ने उन्हें बैन कर दिया था, लेकिन साल 2018 में X बनने के बाद उनका अकाउंट अनब्लॉक कर दिया गया. आज X पर उनके 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


Topics:

---विज्ञापन---