TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

अमेरिका में बढ़ रहा नए तरह का रियल इस्टेट बिजनेस; शहरों में खुल रहे ‘स्टोरेज हाउस’, चर्च दे रहे ‘खास’ ऑफर

Americans Unable To Find Homes On Rent Forced To Live In Cars: कार वाले घर के लिए पार्किंग का आइडिया करीब 20 साल पुराना है।

Americans Unable To Find Homes On Rent Forced To Live In Cars: अमेरिका में इन दिनों नए तरह का रियल एस्टेट कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कई शहरों में स्टोरेज हाउस खुल रहे हैं, जबकि चर्च लोगों को खास ऑफर दे रहे हैं। दरअसल, अमेरिका में हजारों लोग करोड़ों के कर्ज में डूब गए हैं। हालात ये हो गए हैं कि हजारों लोग बेघर हो गए हैं। उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने अपनी कार को ही अपना आशियाना बना लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में हजारों लोग बेघर हो गए हैं। कुछ लोगों के पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि वे घर का किराया दे सके। कुछ लोग ऐसे हैं, जो सैलरी से किराया दे सकते हैं, लेकिन कोई उन्हें घर देने को तैयार नहीं है। घर किराया पर न देने की पीछे की वजह आवेदक के ऊपर कर्ज को बताया जा रहा है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों पर कर्ज इतना ज्यादा हो गया है कि उनका क्रेडिट स्कोर घट गया है।

49 साल की महिला ने बताई आपबीती

अमेरिका की 49 साल की एक महिला ने अपनी आपबीती बताई है। महिला क्रिस्टल ऑडिट वाशिंगटन स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ सोशल एंड हेल्थ सर्विसेज में काम करती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ठीक-ठाक सैलरी मिलती है। उनकी एक बेटी भी है, जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती है। दोनों मां-बेटी की अच्छी कमाई हो जाती है, लेकिन कर्ज होने की वजह से कोई उन्हें घर नहीं दे रहा है। ऐसी स्थिति में मां-बेटी ने अपनी कार को ही आशियाना बना लिया। महिला के मुताबिक, कार की अगली सीट मेरा, जबकि पिछली सीट मेरी बेटी का बेडरूम है। महिला ने बताया कि कार की छत को हम डायनिंग टेबल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। नहाने और टॉयलेट के लिए हम पोर्टेबल टॉयलेट का यूज करते हैं। उन्होंने बताया कि कपड़ों को रखने के लिए हम कार की डिक्की का इस्तेमाल करते हैं। कार की डिक्की ही हमारा वार्डरोब है।

अमेरिका के कई शहरों में खुल रहे स्टोरेज हाउस

रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ज की स्थिति में बेघर होने वाले लोगों के लिए अमेरिका के कई शहरों में स्टोरेज हाउस खुले हैं। दरअसल, रहने और सोने के लिए लोग कार का इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके पास घरेलू सामान होता है। ऐसे लोगों के लिए स्टोरेज हाउस खोले गए हैं, जो एक निश्चित रकम देकर अपना सामान यहां रख सकते हैं। इसके अलावा पूरे अमेरिका में ऐसे लोगों के लिए पार्किंग लॉट भी बनाए गए हैं, जहां वे एक बार में महीनेभर का किराया देकर कार को पार्क कर सकते हैं और रह सकते हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिका के कई शहरों के चर्च में ऐसे पार्किंग लॉट सुरक्षा के साथ कई सुविधाएं भी देते हैं। वहीं, बेघर लोगों को 'बीच साइड पार्किंग' जैसे ऑफर भी मिलने शुरू हो गए हैं। अमेरिका में यह नए तरह का रियल एस्टेट कारोबार विकसित हो रहा है।

घर के लिए पार्किंग का आइडिया 20 साल पुराना

रिपोर्ट के मुताबिक, कार वाले घर के लिए पार्किंग का आइडिया करीब 20 साल पुराना है। 2004 में सांता बारबरा शहर में ऐसी पार्किंग शुरू हुई थी। दरअसल, ये आइडिया ये सोचकर लाया गया था कि जो कम कमाई करते हैं, उनके लिए ये कार वाला घर पार्किंग बेस्ट है। ये ऐसे लोगों को भी ध्यान में रखकर लाया गया था, जो सरकारी सहायता या फिर अपनी छोटी सैलरी में कार ले सकते थे। बता दें कि अमेरिका के अधिकतर शहरों में पिछले कुछ महीनों में घरों का किराया काफी बढ़ गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.