पिछले कुछ महीने से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार टैरिफ को लेकर विवादों में बने हुए हैं। इसके अलावा वह रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने का भरसक प्रयास कर चुके हैं। इसके लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिका बुलाकर भी मुलाकात कर चुके हैं। ट्रंप ने दुनिया में करीब 8 युद्ध रुकवाने का बार बार दावा किया है। आए दिन ट्रंप रूस-यूक्रेन, इजराइल-हमास जैसे युद्ध पर बयान देते नजर आते हैं।
अब चर्चा बयानबाजी से हटकर युद्ध की तरफ मुड़ती हुई दिख रही है। अमेरिका में युद्ध की आहत सुनाई पड़ रही है। अमेरिका के रक्षा विभाग से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। पेंटागन संवाददाता ने कहा कि अमेरिकी सेना में बहुत असामान्य हो रहा है। कहा कि हम युद्ध की ओर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने सैकड़ों अमेरिकी जनरलों और एडमिरल्स को अगले हफ्ते वर्जीनिया स्थित मरीन कॉर्प्स बेस पर तुरंत इकठ्ठा होने का आदेश दिया है। इसके पीछे रक्षा सचिव ने कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---