TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

किसी घटना-खतरे का जिक्र नहीं, फिर भी अमेरिका ने दुनियाभर में अमेरिकियों के लिए क्यों जारी किया अलर्ट?

America Issue Alert for Americans all Over World: वाशिंगटन में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने दुनियाभर में रहने वाले अमेरिकियों के लिए चेतावनी जारी की है।

America Issue Alert for Americans all Over World: अमेरिकी विदेश विभाग ने दुनियाभर में रह रहे अमेरिकियों के लिए अलर्ट जारी है। कहा गया है कि वे जहां भी रहें सुरक्षित रहें। खासबात ये है इस अलर्ट में किसी भी घटना या खतरे का जिक्र नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इजराइल हमास युद्ध में स्थिति को देखते हुए ये अलर्ट जारी किया है। हमास के हमले में अमेरिका के भी 31 लोग मारे गए हैं। लिहाजा रिपोर्ट्स में अमेरिकियों के खिलाफ हमले और हिंसा की भावना का हवाला दिया गया है।

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर किया था हमला

न्यूज साइट रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलर्ट में किसी खास वैश्विक घटना का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास की ओर से 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने और उसके बाद इजराइल की ओर से हमास शासित गाजा पर हवाई हमले के बाद मध्य पूर्व में संघर्ष के बीच को इसका कारण माना गया है। इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: क्या हमास को नेस्तनाबूत कर देगा इजरायल? गाजा सीमा पर तैनात किये सैकड़ों टैंक

गाजा अस्पताल में विस्फोट के बाद तनाव बढ़ा

रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा के अस्पताल में मंगलवार को हुए विस्फोट को लेकर पूरे मध्य पूर्व में आक्रोश है। इजराइल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक, ईरान, जॉर्डन, लेबनान, ट्यूनीशिया और अन्य जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इजराइली हवाई हमले को दोषी ठहराया, लेकिन इजराइल ने इससे इनकार किया। वहीं अमेरिका ने कहा है कि उसके पास डेटा है जो दिखाता है कि इजराइल घातक हमले के लिए जिम्मेदार नहीं था।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने जारी किया आदेश

टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि लेबनानी सुरक्षा बलों ने गुरुवार को बेरूत में अमेरिकी दूतावास के पास प्रोजेक्टाइल फेंकने वाले प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछार की। विदेश विभाग ने इस सप्ताह अमेरिकियों को लेबनान की यात्रा न करने की चेतावनी दी थी। वाशिंगटन में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने गुरुवार को कहा कि न्याय विभाग गाजा पट्टी में हमास के साथ इजराइल के युद्ध से जुड़े संयुक्त राज्य अमेरिका में यहूदी, मुस्लिम और अरब समुदायों के खिलाफ कथित तौर पर खतरों में वृद्धि की निगरानी कर रहा है। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.