TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘अगर हम हार जाते हैं तो…’, चिंता में डोनाल्ड ट्रंप ईश्वर से कर रहे प्रार्थना, टैरिफ पर आएगा ‘सुप्रीम’ फैसला

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तभी से उनके फैसलों से कई देशों में हड़कंप मच गया था. इसमें ट्रंप का सबसे बड़ा फैसला कई देशों पर टैरिफ का था. इससे भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास भी आ गई. इस टैरिफ पर अब अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है.

Photo Credit- News24GFX

Donald Trump: दुनियाभर को टैरिफ लगाकर टेंशन देने वाले ट्रंप अब खुद टेंशन में हैं. दरअसल, राष्ट्रपति ने जो टैरिफ लगाने का ऐलान किया था उस पर अब अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है. इसकी सुनवाई 5 नवंबर को की जानी है. इस मामले पर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनकी टेंशन को साफ तौर पर देखा जा सकता है. ट्रंप ने लिखा कि 'ये अब तक के सबसे बड़े फैसलों में से एक फैसला होगा. अगर हम जीत जाते हैं तो अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश होगा.'

कोर्ट कैसे पहुंचा टैरिफ का मामला?

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके बाद ट्रंप ने कई देशों को अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी धमकी दी. इस दौरान भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया, लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया. अब टैरिफ का मामला अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. दरअसल, छोटे व्यापारियों और राज्यों के एक ग्रुप ने मिलकर कोर्ट का रुख किया है. उनका कहना है कि अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाना अवैध है, जिसे रद्द किया जाना चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 10% टैरिफ घटाया, फेंटेनाइल पर कार्रवाई, व्यापार समझौता… जिनपिंग से मुलाकात पर क्या बोले ट्रंप?

---विज्ञापन---

ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसा न हो- ट्रंप

अब कोर्ट के फैसले का सभी को इंतजार है. इसको लेकर ट्रंप खुद चिंता में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इस बारे में लिखा है. ट्रंप ने लिखा कि 'ये अमेरिका के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और परिणामकारी फैसलों में से एक होगा. अगर यहां पर हम जीत जाते हैं, तो अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सेफ देश हो जाएगा.'

वहीं, ट्रंप ने हार पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि 'अगर हम हार जाते हैं तो अमेरिका लगभग तीसरी दुनिया के दर्जे तक ही सीमित रह जाएगा.' उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए लिखा कि 'ऐसा न हो.' बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ कम कर दिया है. चीन पर 57 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जो अब 47 फीसदी रह गया है. इसकी जानकारी चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात के बाद खुद ट्रंप ने दी थी.

ये भी पढ़ें: ट्रंप का चीन के लिए बड़ा ऐलान, घटाया 10% टैरिफ, बोले- व्यापार समझौता हुआ है, जल्द करेंगे साइन


Topics:

---विज्ञापन---