TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

कोलंबिया में प्लेन क्रैश, सांसद समेत 15 लोगों की मौत, लैंडिंग से पहले हुआ बड़ा हादसा

Colombia Plane News: कोलंबिया का एक विमान वेनेजुएला के बॉर्डर के पास लापता हो गया है, जिसका मलबा बरामद हो गया है और उसमें सवार सभी 15 लोग मारे गए हैं, जिनमें कोलंबिया के सांसद भी शामिल थे. विमान लैंडिंग से ठीक पहले गायब हुआ था, जिसकी तलाश में दोनों देशों की पुलिस और वायुसेना जुटी थी.

वेनेजुएला बॉर्डर पर लापता हुए विमान का मलबा बरामद हुआ है.

Colombia Plane Missing News: भारत में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का प्लेन क्रैश होने से हड़कंप मचा हुआ है और पूरा देश मातम में डूबा हुआ है. इस बीच कोलंबिया में भी एक विमान हादसा हो गया है. जी हां, कोलंबिया का एक विमान वेनेजुएला के बॉर्डर के पास लापता हो गया था, जिसका मलबा बरामद हो गया है. विमान में कोलंबिया के सांसद समेत 15 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है. विमान लैंड करने से ठीक पहले विमान रडार से गायब हुआ था.

यह भी पढ़ें: कौन थे पूर्व प्रोफेशनल रेसिंग ड्राइवर ग्रेग बिफल? जिनकी पूरे परिवार समेत यूएस प्लेन क्रैश में हो गई मौत

---विज्ञापन---

कैटटुम्बो में लापता हुआ था विमान

बता दें कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) का विमान से लास्ट कॉन्टैक्ट वेनेजुएला के 'कैटटुम्बो' इलाके के पास हुआ था. बीच क्राफ्ट 1900 कमर्शियल प्लेन ने कोलंबिया के कुकुटा से उड़ान भरी थी और ओकाणा में लैंडिंग होनी थी, लेकिन यह विमान कैटटुम्बो में लापता हो गया, जिसका मलबा सर्च ऑपरेशन में मिला. कोलंबियाई विमानन अधिकारियों और एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान खराब मौसम के कारण क्रैश हुआ या इसमें तकनीकी खामी आ गई थी.

---विज्ञापन---

2 क्रू मेंबर ओर 13 यात्री थे सवार

बता दें कि क्रैश हुए विमान बीचक्राफ्ट 1900 की ऑनर कंपनी SEARCA है. विमान की फ्लाइट NSE 8849 ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:42 बजे कुकुटा (Cúcuta) से ओकाणा (Ocaña) जानें के लिए उड़ान भरी थी. विमान को दोपहर के करीब 12 बजे लैंड करना था, लेकिन 10 मिनट पहले 11 बजकर 54 मिनट पर विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया और फिर संपर्क नहीं हुआ. फ्लाइट में 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर मिलाकर 13 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें: मैक्सिको में भयानक विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट, 7 की मौत

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने हादसे की जांच का आदेश दिया है. जांच निदेशालय ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (601) 919 3333 भी जारी किया है. सांसद विलमर कैरिल्लो ने बताया कि विमान में उनके सहयोगी डियोजेनेस किंतेरो, कार्लोस साल्सेडो और उनकी टीमें सफर कर रही थीं. डियोजेनेस किंतेरो कोलंबिया की चैंबर ऑफ डेप्युटीज के मेंबर थे, जबकि कार्लोस साल्सेडो आगामी चुनाव उम्मीदवार थे, जिनकी मौत हो गई है.


Topics:

---विज्ञापन---