Air India: रूस के मगदान एयरपोर्ट पर फंसे 220 अमेरिकी-भारतीय यात्रियों की मदद के लिए एयर इंडिया ने एक फेरी फ्लाइट भेजी है। यह फ्लाइट दोपहर एक बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई। फ्लाइट के साथ खाने-पीने का सामान भी भेजा गया है। इसके मगदान हवाई अड्डे पर सुबह 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) पहुंचने की उम्मीद है। यात्रियों को फ्लाइट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को लेकर जाएगी।
एयर इंडिया ने कहा, 'मगदान या उसके आसपास के एयरपोर्ट पर हमारे कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए असामान्य परिस्थिति में यात्रियों को सभी जमीनी सहायता मुहैया कराई जा रही है।'
भारत सरकार ने क्या कहा?
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के साथ लगातार संपर्क में है। एअर इंडिया ने बताया था कि कुछ यात्रियों को हवाई अड्डे के पास एक स्कूल की इमारत में रखा गया था।
यात्री बोले- एक कमरे 20 लोग जमीन पर लेटे
यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। एक-एक कमरे में 20-20 लोगों को फर्श पर लेटकर रात गुजारनी पड़ी है। यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण यात्री वेंडिंग मशीन या स्टोर से आइटम खरीदने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं कर पाए।