TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

वेनेजुएला में फिर अटैक! राष्ट्रपति भवन के पास हुई गोलीबारी, काराकस में दिखे संदिग्ध ड्रोन्स

वेनेजुएला के राष्ट्रपति के गिरफ्तारी के बाद एक बार राष्ट्रपति भवन पर फिर फायरिंग हुई है। यह हमला अंतरिम राष्ट्रपति डोल्सी रोड्रिगेज के शपथ लेने के बाद हुआ है। हालांकि अभी तक हमला पर अमेरिका का बयान नहीं आया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

वेनेजुएला में एक बार हमला हुआ है। राजधानी काराकस में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी हुई है। साथ ही आसमान में कई संदिग्ध ड्रोन भी देखे गए। हमले से फिर वेनेजुएला में दहशत का माहौल है। वेनेजुएला सेना ने जांच शुरू कर दी है।

नया साल वेनेजुएला के दहशत भरा जा रहा है। बीतों दिनों अमेरिका ने वेनेजुएला में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को बेडरूम से गिरफ्तार कर लिया। अमेरिकी सेना उन्हें अमेरिका की फेडरेल कोर्ट में पेश के लिए न्यूयॉर्क ले गए। दो दिन बाद ही वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन मिराफ्लोरेस पैलेस के पास फिर गोलीबारी हुई है। आसमान में कई संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए। सेना ने ड्रोन को गिराने की कोशिश भी की। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि हमला किसने कराया।

---विज्ञापन---

वेनेजुएला में मादुरो के गिरफ्तार होने के बाद अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज बने हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने डेल्सी को भी बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: परमानेंट नो फ्लाई जोन, सीक्रेस सर्विस एजेंट… अमेरिका का सबसे सेफ हाउस है मार-ए-लागो, जहां से ट्रंप ने दुनिया को दिखाई ‘गुंडागर्दी’

वेनेजुएला के प्रकाशन ला पाटिला ने बताया कि सरकारी परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र के ऊपर एक अज्ञात विमान को भी उड़ते हुए देखा गया है। इसके बाद से वेनेजुएला सेना ने हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय किया गया था ।

यह भी पढ़ें: ‘धरती के नरक’ में बंद हैं राष्ट्रपति मादुरो, जानिए क्यों बदनाम है अमेरिका की ये जेल

वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी थी। भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा था कि वेनेजुएला में जो कुछ हो रहा है, वो चिंता का विषय है। हमने बारीकी से इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुई है। भारत के अलावा चीन, सिंगापुर समेत कई देशों ने अमेरिका इस कदम की आलोचना की है।


Topics:

---विज्ञापन---