Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दूसरी रात भी सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है. कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक में पाकिस्तान सीमा पर लगातार दूसरी रात भीषण झड़प हुई, जिसमें 4 लोग मारे गए और करीब 80 लोग घायल हुए, जो अस्पताल में भर्ती हैं. अफगानिस्तान और तालिबान ने पाकिस्तानी सेना पर बिना उकसावे के हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं झड़पों में महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
बॉर्डर इलाकों से लोग करने लगे पलायन
पाकिस्तानी सेना के हमलों की वजह से सीमावर्ती इलाकों में विस्थापन बढ़ गया है और हजारों लोग खाने-पीने की चीजों और इलाज-दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं. बॉर्डर पर लगे एंट्री गेट को भी तोड़-फोड़ दिया गया है. आरोप हैं कि अफगान सेना ने पाकिस्तान के माजल गली और लुकमान गांव में मोर्टार दागे, जिससे लोगों के घरों में आग लग गई और वे जान बचाने के लिए भाग गए. अब दोनों देशों ने लोगों को बॉर्डर एरिया खाली करने का आदेश दे दिया है.
---विज्ञापन---
फेल हुई दोनों देशों की तीसरी शांति वार्ता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने बताया कि पिछले हफ्ते अफगानिस्तान और पाकिस्तान में हुई शांति वार्ता विफल हो गई, जिसके 2 दिन बाद 5 दिसंबर की रात को अफगान सेना और तालिबानी लड़कों ने डूरंड लाइन पर फायरिंग की. स्लिप बोलदक इलाके में पाक सेना को टारगेट करके फायरिंग की और फिर रॉकेट-मोर्टार दागे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना ने भी फायरिंग की. 7 दिसंबर की रात फिर इसी तरह का टकराव हुआ.
---विज्ञापन---
पाक-अफगान फ्रेंडशिप गेट भी हुआ डैमेज
बीती रात हुए टकराव में बलूचिस्तान को कंधार से जोड़ने वाले फ्रेंडशिप गेट को डैमेज किया गया. दोनों ओर से गेट पर रॉकेट दागे गए. तोड़-फोड़ करते हुए कर्मचारियों को भगा दिया गया. फिर गांवों को टारगेट करके फायरिंग की गई और गोले दागे गए. पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की ओर से कहा गया है कि अगर अफगानिस्तान जंग चाहता है तो पाकिस्तान तैयार है, लेकिन TTP का खात्मा करके रहेगा, क्योंकि उसने पाकिस्तान में आतंक मचाया हुआ है.
9 अक्टूबर से दोनों देशों में टकराव के हालात
बता दें कि दोनों देशों के बीच डूरंड लाइन पर गत 9 अक्टूबर को टकराव हुआ था. पाकिस्तानी सेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों को टारगेट करते हुए अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी. अफगानिस्तान ने इसे जंग का ऐलान कहते हुए जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान पर हमला किया. कई दिन चले टकराव के बाद 2 बार अस्थायी शांति विराम हुआ, लेकिन तीसरी बार शांति वार्ता फेल होने से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है.