TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्कूल में गोलीबारी, 7 शिक्षकों की मौत

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर कुर्रम तहसील में गुरुवार को एक स्कूल में 7 शिक्षकों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद पूरे उत्तर पश्चिमी प्रांत में अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें सातों लोगों की मौत […]

pakistan
इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर कुर्रम तहसील में गुरुवार को एक स्कूल में 7 शिक्षकों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद पूरे उत्तर पश्चिमी प्रांत में अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें सातों लोगों की मौत हो गई।

परीक्षा ड्यूटी कर रहे थे शिक्षक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने तहसील के हाई स्कूल के स्टाफ रूम में 7 शिक्षकों को गोली मार दी। शिक्षक अपनी परीक्षा ड्यूटी करने के लिए भवन में मौजूद थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

चलते वाहन पर हमले में एक की मौत

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी इस क्षेत्र में एक अन्य घटना हुई। जिसमें चलते वाहन में हमला किया गया। इस हमले में एक शिक्षक की मौत हुई है। स्थानीय पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। फिलहाल हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। जगह-जगह हत्यारों की  तलाश में छापेमारी की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---