TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला कोकू इस्तामबुलोवा ने कहा अलविदा; जारों के पतन से USSR का विघटन तक की गवाह को बोझ लगती थी जिंदगी

जीवन एक उत्सव है, लेकिन अगर इसमें कोई रोमांच न हो या यूं कहें कि यह दुखों से भरा हो तो आदमी हर पल मर-मरकर जीता है। ऐसा ही कुछ था पिछले महीने ही दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का खिताब हासिल करके 134 साल की उम्र में दुनिया से रुखसत हो चुकी रूस की […]

जीवन एक उत्सव है, लेकिन अगर इसमें कोई रोमांच न हो या यूं कहें कि यह दुखों से भरा हो तो आदमी हर पल मर-मरकर जीता है। ऐसा ही कुछ था पिछले महीने ही दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का खिताब हासिल करके 134 साल की उम्र में दुनिया से रुखसत हो चुकी रूस की कोकू इस्तामबुलोवा का किस्सा। कोकू इस्तामबुलोवा को लगता था कि उनके जीवन-जीवन नहीं, बल्कि भगवान की तरफ से दी गई कोई सजा है। जानें कोकू इस्तामबुलोवा को क्यों लगता था ऐसा...
  • 1889 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के शासन काल के दौरान हुआ था रूस की चेचेन्या निवासी कोकू इस्तामबुलोवा का जन्म

एक दावे के मुताबिक रूस के चेचेन्या में रहती कोकू इस्तामबुलोवा का जन्म ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के शासन काल के दौरान और अंतिम जार शासक निकोलस द्वितीय के राज्याभिषेक से पहले 1 जून 1889 होने का दावा किया गया था। हालांकि उनके पेंशन के प्रमाणपत्र में सिर्फ उनके जन्म का साल ही लिखा था। पिछले महीने उनका निधन हो गया। अब उनके पीछे परिवार में उनके पांच पोते-पोतियां और 16 परपोते-पोतियां हैं। उनके पोते इलियास अबुबकारोव ने कहा कि जिस दिन उनकी मृत्यु हुई, उस दिन उन्होंने हमेशा की तरह रात का खाना खाया। वह खूब हंस-बोल रही थीं, मगर फिर अचानक अस्वस्थ महसूस करने लगीं। सीने में दर्द की शिकायत की। परिवार ने डॉक्टर को बुलाया तो रक्तचाप कम हो जाने का पता चला। इंजेक्शन लगाए गए, लेकिन जिंदगी बचाई नहीं जा सकी।उन्हें उनके गृह गांव ब्रैटस्को में दफनाया गया है। यह भी पढ़ें: खुद को मुसोलिनी का वारिस बताती हैं मोदी की फैन इटली की पहली महिला PM जॉर्जिया मेलोनी; जानिए इनकी लाइफ

ऐसी थी चेचन लोगों के निर्वासन की कहानी

उल्लेखनीय पहलू यह है कि यह महिला जिंदगी जिंदगी कम और सजा ज्यादा कहकर सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने लंबे जीवन में कभी भी एक भी खुशी का दिन नहीं बिताया। कुछ वक्त पहले सामने आई डेलीमेल की रिर्पोट के अनुसार कोकू इस्तांबुलोवा ने भावनात्मक रूप से उस भयावह दिन के बारे में बात की थी, जब 75 साल पहले उनके मूल चेचन लोगों को स्टालिन ने सामूहिक रूप से कजाकिस्तान के स्टेपीज में निर्वासित कर दिया था। उन्होंने बताया था कि कैसे मवेशी-ट्रक ट्रेनों में लोग मर जाते थे और उनके शवों को भूखे कुत्तों के लिए गाड़ियों से बाहर फेंक दिया जाता था। बकौल कोकू इस्तांबुलोवा, 'वह एक बुरा, ठंडा और उदास दिन था, जब फरवरी 1944 में पूरे देश को ट्रांस-काउसाकस में उनकी पहाड़ी मातृभूमि से निर्वासित कर दिया गया था। हमें ट्रेन में बिठाया गया और ले जाया गया...कहां, कोई नहीं जानता था। रेल गाड़िया लोगों से भरी हुई थी। हर जगह गंदगी, कूड़ा-करकट और मल-मूत्र था'।

क्रूरता के लिए मीडिया को कही थी कोकू इस्तांबुलोवा ने ये बात

स्टालिन की कार्रवाई की क्रूरता पर जोर देते हुए कोकू इस्तांबुलोवा ने पत्रकारों से अपनी मूल चेचन भाषा में दृढ़ता से कहा था, 'लिखें कि गाड़ियों में मलमूत्र था। हमें कहीं भी जाने की अनुमति नहीं थी। काकेशस की युवा लड़कियों की मृत्यु उनके मूत्राशय के फटने के कारण हुई, क्योंकि उन्हें भीड़ भरी बदबूदार ट्रेनों में शौचालय जाने में शर्म आ रही थी। हमारे निर्वासन के रास्ते में, शवों को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। किसी को भी मृतकों को दफनाने की अनुमति नहीं थी। लाशों को कुत्ते खा गए। मेरे ससुर को इस तरह ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया'। फिर स्टालिन की मृत्यु के बाद लोगों को अपने वतन लौटने की अनुमति दी गई। जब वह वापस आईं तो कई घरों पर आने वाले रूसियों ने कब्जा कर लिया था। उसने अपना घर बनाने का काम शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें: अमेरिका पहुंचते ही महाभियोग में घिरे Joe Biden, ड्रग केस में दोषी ठहराया गया राष्ट्रपति का बेटा हंटर

कहा था-न साथ वाले जिंदा हैं तो न अपनी संतानें

रूसी रेवोल्यूशन फोर्स द्वारा जार शासन का खात्‍मा, 1914 का प्रथम विश्‍व युद्ध, 1945 में 55 साल की उम्र में द्वितीय विश्व युद्ध की विभिषिका और 1991 में 102 साल की उम्र में सोवियत संघ रूस का विघटन ऐसे बहुत से डरावने मंजर देख चुकीं कोकू इस्तामबुलोवा ने कहा था कि दर्द सह-सहकर अब वो थक चुकी हैं। न उनके साथ के लोग हैं और न उनसे छोटी उनकी खुद की संतानें जिंदा हैं। लोग लंबी उम्र तक जीने के लिए व्‍यायाम करते हैं और खान-पान का ख्‍याल रखते हैं, लेकिन उन्‍होंने इतनी लंबी उम्र के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया। मेशा संघर्षपूर्ण जीवन ही जीया है। एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब वह खुश रही हों। बावजूद इसके पता नहीं कैसे इतने सालों से जी रही हैं। अब यह वयोवृद्ध महिला दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.